Friday - 25 October 2024 - 3:41 PM

बहराइच हिंसा: मुस्लिम के घर घुसकर राम गोपाल मिश्रा ने जबरन लहराया भगवा झंडा! जानें सच

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्‍तर प्रदेश के बहराइच में रविवार से तनाव का माहौल बना हुआ है। महसी तहसील के महाराजगंज बाजार में देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस के दौरान गोलीबारी और पथराव हो गया। इसमें 22 वर्षीय एक युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई। कम से कम सात लोग घायल हो गए। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

इसमें एक युवक मुस्लिम के घर की छत पर लगा झंडा नोचकर गिरा देता है। फिर उसकी जगह भगवा झंडा लहराता नजर आ रहा है। समाजवादी पार्टी का दावा है कि वीडियो में दिख रहा युवक राम गोपाल मिश्रा है। सपा मीडिया सेल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पोस्‍ट लिखा है कि एक मासूम से दंगाई बने गोपाल ने भाजपाई सियासत के चक्‍कर में अपनी जान गंवा दी।

बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने इस वीडियो को शेयर करने वालों पर पलटवार किया है। उन्‍होंने अपने X अकाउंट पर लिखा है- ‘ये तब हुआ जब विसर्जन के दौरान इसी घर से अकारण मां दुर्गा प्रतिमा पर पथराव किया गया, जब चरमपंथियों ने मां दुर्गा की प्रतिमा को अपवित्र करने का प्रयास किया, जब मां भक्तों पर कातिलाना हमला हुआ, बाद में इसी घर में रखे हथियारों से हुई फायरिंग में राम गोपाल मिश्रा को कई गोलियां मारीं गईं। एकतरफा वीडियो बनवाकर हत्यारों को बचा नहीं पाएगा कोई। ऐसी कार्रवाई होगी कि पीढ़ियां याद करेंगी।’

सपा का कहना है कि बहराइच का मामला पूरी तरह से इंटेलिजेंस फेल्योर, पुलिस फेल्योर, भाजपाई साजिश और भाजपाई सत्तालोभी कुकृत्य का परिणाम है जिसमें आम मासूम नौजवान शिकार बन रहे, माहौल खराब हो रहा और जानें जा रहीं। इस मामले को हिंदू-मुस्लिम चश्मे से देखने के बजाय भाजपाई सत्ता लोभी साजिश के एंगल से देखेंगे तभी सत्य दिखेगा।

ये भी पढ़ें-यूपी: दलित युवक की पुलिस हिरासत में मौत, चार पुलिसकर्मी पर FIR

आपको बता दें कि रविवार को महाराजगंज कस्बे से रेहुआ मंसूर गांव तक मूर्ति विसर्जन जुलूस निकल रहा था। रास्‍ते में दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने डीजे बजाने को लेकर आपत्ति जताई जिसके बाद विवाद बढ़ा तो पथराव और गोलीबारी शुरू हो गई। गोली लगने से रेहुआ मंसूर गांव के निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) घायल हो गए। युवक की मौत की खबर जिले में फैलते ही तनाव का माहौल पैदा हो गया। बहराइच शहर, फखरपुर कस्बा और कुछ अन्य स्थानों पर हिन्दू संगठनों ने विसर्जन जुलूस रोक दिए। लापरवाही बरतने के आरोप में हरदी थाना अध्‍यक्ष और महसी चौकी इंचार्ज को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com