Wednesday - 31 May 2023 - 10:34 PM

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में चार लोगों की मौत

क्राइम डेस्क

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा  में चार लोगों की मौत हो गई।  जबकि एक  गंभीर रुप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये सभी  शारदा यूनिवर्सिटी के मेडिकल के तृतीय वर्ष के विद्यार्थी हैं।

जानकारी के अनुसार, घटना बागपत जिले के चांदीनगर क्षेत्र के शरफाबाद गांव के पास हुई। यहां हाइवे किनारे एक ट्रक खड़ा था इसी बीच एक तेज रफ्तार कार आकर उसमे भिड़ गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही तीन छात्र व एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवती की पहचान मुरादाबाद के आशियाना हरिथला निवासी आंचल राणा पुत्र बिजेन्द्र पाल के रूप में हुई।  हालत गंभीर होने पर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सभी  हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से घूमकर वापस लौट रहे थे ।

पुलिस अधिकारियों ने  बताया कि कार से मिले कागजों व मोबाइल के आधार पर पता चला है कि तीनों युवक व दोनों युवती ग्रेटर नोएडा में स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के मेडिकल के तृतीय वर्ष के विद्यार्थी हैं। इसमें मरने वालों में पंजाब के लुधियाना के कांत ढींगरा पुत्र कृष्ण ढींगरा, करिश्मा ढींगरा,राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी अभिषेक सोनी व रामपुर निवासी मोहम्मद शोएब के रूप में पहचान हुई है।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com