Tuesday - 9 January 2024 - 3:57 PM

एनएसजी कमांडो को सौंपी गई अयोध्या, जानिये क्यों ?

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. गोरखनाथ मन्दिर की चौकस सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए जिस तरह से हमलावर ने दो पीएसी के जवानों पर धारदार हथियार से हमला किया उसके बाद अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया गया है. इसके अलावा गृह विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में हाई एलर्ट कर दिया है. सरकार ने राज्य के सभी संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया है. गोरखनाथ मन्दिर हमले की जांच में जांच एजेंसियां इस बात पर ख़ास ध्यान दे रही हैं कि कहीं इस हमले के तार आतंकी संगठन से तो नहीं जुड़े हैं.

गोरखनाथ मन्दिर की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद सरकार ने सबसे पहले अयोध्या की सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए हैं. अयोध्या की सुरक्षा इसलिए भी बढ़ाई गई है क्योंकि अयोध्या में रामनवमी का मेला चल रहा है जिसकी वजह से वहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं. अयोध्या पहुंचने वालों को भी अब सघन जांच से गुज़रना पड़ रहा है.

सरकार ने आदेश दिया है कि पूरी अयोध्या को सीसीटीवी से लैस कर दिया जाए और राम नगरी के चप्पे-चप्पे पर नज़र रखी जाए. सुरक्षाबलों को कंट्रोल रूम में बैठकर हर कैमरे पर नज़र रखने को कहा गया है. इसके अलावा हनुमानगढ़ी इलाके में डिप्टी एसपी ने सघन चेकिंग शुरू भी करा दी है. अयोध्या में आसपास के जिलों से भी फ़ोर्स भेजी जा रही है. एटीएस, सीआरपीएफ और आरपीएफ के साथ-साथ एनएसजी कमांडो भी अयोध्या में तैनात किये गए हैं.

यह भी पढ़ें : गोरखनाथ मन्दिर पर हमले को नाकाम करने वाले जवानों से मिले सीएम योगी, कहा…

यह भी पढ़ें : केमिकल इंजीनियर है गोरखनाथ मन्दिर का हमलावर

यह भी पढ़ें : CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी के बाद गोरखनाथ मन्दिर पर हमला

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com