Saturday - 26 October 2024 - 2:37 PM

नेपाल में बसाया जा रहा है अयोध्या धाम

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. भारत की अयोध्या को नकली और नेपाल में असली अयोध्या होने का दावा करने के बाद नेपाल ने अपने देश में अयोध्या बसाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए चितवन जिले के माडी इलाके में प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली के निर्देश पर नगर पालिका ने 40 एकड़ ज़मीन भी आवंटित कर दी है.

भारत के साथ सम्बन्धों में तनाव के बीच नेपाल ने अपने देश में अयोध्या धाम बसाने का फैसला कर लिया है. उल्लेखनीय है कि नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.ओली ने जब भारत की अयोध्या को नकली बताते हुए नेपाल में अयोध्या होने का दावा किया था तब काफी हंगामा मचा था. अब अपने दावे को सही साबित करने की कवायद में नेपाल जुट गया है. नेपाल का दावा हा कि नेपाल के चितवन में ही भगवान राम का जन्म हुआ था और यही असली अयोध्या है.

नेपाल के इस दावे के बाद भारत और नेपाल के बीच तनाव और भी बढ़ गया था लेकिन अब नेपाल ने इस तनाव को दरकिनार करते हुए चितवन में 40 एकड़ ज़मीन पर अयोध्या धाम बसाने का फैसला कर लिया है. माडी के मेयर धाकल ने बताया कि अयोध्या पुरी धाम को बनाने की पूरी तैयारी हो गई है.

अपने दावे को पुख्ता करने के लिए पीएम ओली ने नगरपालिका के साथ बैठक कर माडी में पुरातत्विक खुदाई के निर्देश भी दे दिए हैं. नगर पालिका ने प्रधानमंत्री को इस सम्बन्ध में हर संभव सहयोग की बात करते हुए कहा है कि अगर अतिरिक्त ज़मीन की ज़रूरत पडी तो हमारे पास 50 बीघा अतिरिक्त ज़मीन भी है.

जानकारी के अनुसार जब पीएम ओली के दावे पर भारत की ओर से विरोध किया गया तो नेपाल के विदेश मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए यह कहा था कि नेपाल किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता है. नेपाल ने कहा था कि उसका मकसद भारत की अयोध्या के कद को कम करना भी नहीं है. नेपाल तो सिर्फ अपनी सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकारी जुटाने में ही लगा है.

यह भी पढ़ें : अमरीकी राष्ट्रपति जैसे विशिष्ट विमान में सफर करेंगे पीएम मोदी

यह भी पढ़ें : मथुरा कोर्ट ने याचिका खारिज की, शाही मस्जिद नहीं हटेगी

यह भी पढ़ें : बाबरी विध्वंस फैसला : बीजेपी ने कहा न्याय की जीत तो ओवैसी बोले काशी-मथुरा के लिए प्रेरणा

यह भी पढ़ें : लॉ की मौत हो गई सिर्फ ऑर्डर ही बचा है : RIP JUSTICE

विदेश मंत्रालय के स्पष्टीकरण के बावजूद नेपाल अपने काम में लगा रहा. 29 सितम्बर 2020 को पीएम ओली की अध्यक्षता में हुई बैठक में नेपाल में अयोध्या धाम बसाने की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया. पीएम ओली ने कहा है कि नेपाल में भगवान राम की जन्मभूमि है और नेपाल इस जन्मभूमि पर भगवान राम का भव्य मंदिर बनाएगा. माडी का नाम बदलकर अयोध्या धाम रखा जाएगा और वहां राम, लक्षमण और सीता की भव्य प्रतिमाएं लगाईं जायेंगी.

पीएम ओली ने घोषणा की है कि इस रामनवमी को राम मंदिर का शिलान्यास कर दिया जायेगा. दो साल के बाद इस मंदिर में पूजा अर्चना भी शुरू हो जायेगी. ओली ने कहा है कि रामायण में जी तरह से अयोध्या का वर्णन है नेपाल की अयोध्या को ठीक उसी तरह से बसाया जायेगा.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com