Tuesday - 6 August 2024 - 12:29 PM

अवध स्ट्राइकर ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

  • पांचवीं श्रीपाल सिंह स्मारक टी20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अभय उपाध्याय (79) व फुजैल (40) की सलामी जोड़ी की दमदार पारियों से अवध स्ट्राइकर ने पांचवीं श्रीपाल सिंह स्मारक टी20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में डीएसएस क्लब को 7 विकेट से हराकर पूरे अंक जुटाए।

पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर डीएसएस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 160 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह जमाली ने 35 रन की पारी खेली। सन्नी मेहरोत्रा (55 रन, 42 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) ने अर्धशतक जडा।

निचले क्रम में मो.शरीफ ने 27 रन बनाए। अवध स्ट्राइकर से नीरज उपाध्याय को दो विकेट मिले। जवाब में अवध स्ट्राइकर ने 19.3 ओवर में 3 विकेट पर जीत के लिए जरुरी 161 रन बना लिए।

अभय उपाध्याय (79 रन, 52 गेंद, 12 चौके, 1 छक्का) व फुजैल (40) ने पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़कर टीम की जीत की नींव रखी। वहीं विनोद ने नाबाद 15 रन का योगदान किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com