Thursday - 28 September 2023 - 9:46 AM

वॉट्सएप पर लगाई औरंगजेब की फोटो तो पूरे कोल्हापुर में पैदा हुई तनाव की स्थिति

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ युवकों के वॉट्सएप स्टेटस पर औरंगजेब की तस्वीर लगायी थी लेकिन इसी तस्वीर को लेकर जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं मामला गरम हो गया है।

स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि हिंदू संगठनों में इससे काफी नाराजगी बढ़ गई और कोल्हापुर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर कार्यकर्ताओं को इकठ्ठा होने के लिए लोगों से बोला है।

हालांकि पुलिस भी सावधान हो गई है और कार्रवाई शुरू कर दी। शहर में पूरी तरह से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने 19 तारीख तक के लिए शहर में कहीं पर लोगों के इकठ्ठा होने पर पाबंदी लगा दी है।

स्थानीय प्रशासन की कोशिश है कि मामला आगे न बढ़े और किसी तरह की गंभीर स्थिति पैदा न हो इसके लिए सख्त कदम उठाये जा रहे हैं।

इसके अलावा स्थिति को कंट्रोल करने के लिए संगठन के लोगों पर लाठीचार्ज किया ताकि इन लोगों को वहां से हटाया जा सके। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और कड़ी पूछताछ की जा रही है। दोनों लोगों पर पोस्ट बनाने और उसे सर्कुलेट करने का आरोप है। इसके बाद ही शहर का माहौल खराब हुआ है और तनाव की स्थिति पैदा हुई है।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com