Wednesday - 10 January 2024 - 3:39 AM

दोबारा रिमांड पर लेकर गोरखनाथ मन्दिर के हमलावर से यह पूछना चाहती है ATS

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. गोरखनाथ मन्दिर के हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी से एटीएस की पूछताछ अभी पूरी नहीं हो पाई है. एटीएस उसे सोमवार को गोरखपुर ले जाकर कोर्ट में पेश करेगी और उसकी रिमांड बढ़ाने के लिए अनुरोध करेगी. उसकी रिमांड सोमवार 11 अप्रैल तक ही है.

एटीएस का कहना है कि अहमद मुर्तजा अब्बासी से अब तक जो पूछताछ हुई है उसके तथ्यों को जांचने के लिए उसकी कस्टडी रिमांड बढ़ाए जाने की ज़रूरत है. एटीएस के मुताबिक़ इसी दो अप्रैल को दो लोग मुर्तजा के गोरखपुर स्थित आवास पर बैंक कर्मचारी के रूप में पहुंचे थे और बताया था कि अहमद मुर्तजा ने बैंक से 25 लाख रुपये का लोन ले रखा है.

उसके घर वालों ने जब बैंक कर्मचारियों से लोन सम्बन्धी कागज़ात की मांग की तो वह वहां से चले गए. इस घटना से अहमद मुर्तजा ने महसूस किया कि जांच एजेंसियों की उस पर नज़र है और उसकी पड़ताल शुरू हो गई है. इसके फ़ौरन बाद उसने अपना इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दिया और वह उसी दिन नेपाल चला गया. वह नेपाल से अगले ही दिन वापस लौट भी आया. एटीएस यही पता करने की कोशिश कर रही है कि वह नेपाल किस मकसद से गया था और वहां उसने किन लोगों से मुलाक़ात की थी.

एटीएस को जानकारी मिली है कि अब्बासी के पास एक लड़की का ईमेल आया था. इसमें लड़की ने खुद को आईएसआईएस का सदस्य बताया था. इस लड़की ने उससे कहा था कि बहुत जल्दी वह उससे भारत आकर मुलाक़ात करेगी. इस ईमेल से इस बात को बल मिलता है कि वह आईएसआईएस में शामिल होने की तैयारी कर रहा था. इस बात को इससे भी बल मिलता है कि अब्बासी ने तीन बार इस लड़की के एकाउंट में पैसे जमा कराये थे. इस लड़की ने अब्बासी को मेला पर अपनी तस्वीर भी भेजी थी ताकि भारत आने पर जब मुलाक़ात हो तो अब्बासी उसे पहचान सके.

इस ईमेल के सम्बन्ध में एटीएस ने अब्बासी के घर वालों से बात की है लेकिन अब तक एटीएस किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा पाई है. कोर्ट से दोबारा रिमांड पर लेने के बाद एटीएस अब्बासी से इस सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करेगी और उसके आईएसआईएस के साथ सम्बन्धों की जड़ों तक जायेगी.

यह भी पढ़ें : गोरखनाथ मन्दिर के हमलावर के लैपटॉप और मोबाइल से मिलीं ये जानकारियां

यह भी पढ़ें : बुलेटप्रूफ हुआ गोरखनाथ मन्दिर, अब सीएम योगी खुद परखेंगे सुरक्षा चक्र की मजबूती

यह भी पढ़ें : CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी के बाद गोरखनाथ मन्दिर पर हमला

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com