Friday - 12 January 2024 - 2:07 PM

अतीक के शूटर सनी की मां ने बेटे को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानें क्या

जुबिली न्यूज डेस्क

अतीक और अशरफ हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर सनी सिंह के दफन राज अब दुनिया के सामने आ रहे हैं। सनी सिंह से जुड़ा हुआ एक किस्सा उसकी मां से भी है। जब चंद पैसों के खातिर उसने अपनी मां को भी नहीं बख्शा और पैसे की मांग पूरी ना होने पर अपनी मां के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ दिया था। सनी के सनकीपन से तंग आकर वह अपनी ससुराल छोड़ मायके में भाइयों के साथ रहने को मजबूर हो गई थी।

 

दरअसल, कम उम्र में अपराध की दुनिया में बड़ा नाम कमाने की चाहत ने सनी को एक पेशेवर अपराधी बना दिया। सनी के ऊपर अब तक 14 मुकदमों की बात सामने आई है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले में सनी सबसे बड़ी (23) उम्र का है। सनी ने जुल्म ढाने के लिए अपनी मां को तक नही छोड़ा।

बकरी चराकर कर रही जिंदगी का गुजारा

बांदा जनपद के सिकहुला गांव के लोग बताते हैं कि सनी की मां किशना बहुत साल से गांव में रह रही है। पिता की मौत के बाद सनी उसके साथ मारपीट करने लगा था और 14 साल की उम्र में सनी से मां के साथ मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया था। परिवार के लोगों ने भी उसका साथ छोड़ दिया है। वहीं, सनी से परेशान होकर वो भाइयों के पास आकर रहने लगी जो बकरियां चराकर अपना जीवन यापन करती है। अब सनी से उनका कोई वास्ता नहीं है।

ये भी पढ़ें-बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया- पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल अस्पताल में भर्ती

बेटे ने जो किया उसे भुगतना तो पड़ेगा

सनी की मां किशना ने बताया कि सनी स्वभाव से काफी उग्र था। पति की मौत के बाद सनी ने मेरे साथ मारपीट करनी शुरु कर दी थी और फिर मैने ससुराल छोड़ दी। कुरारा छोड़ने के बाद से कभी उसे दोबारा नहीं देखा। ससुराल में काम करके कुछ रुपए इकट्ठा कर देती थी, तो सनी उससे छीन लेता था।

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी की याचिका पर आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई

वहीं, पैसों की खातिर सनी ने एक दिन उसे इतना मारा कि उसका हाथ टूट गया। इससे परेशान होकर वह अपने भाइयों के पास मायके में आ गई। जब गांव के लोगों ने बताया कि सनी ने किसी को मार दिया मन में बड़ा दुख हुआ। लेकिन बेटा है तो क्या करें, जो किया है उसे भुगतना तो पड़ेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com