क्राइम डेस्क
कश्मीर में तीन साल की बच्ची के साथ हुए रेप के मामले को लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बांदीपोरा से लेकर श्रीनगर तक प्रदर्शन हो रहे है। बांदीपोरा जिले में नौ मई को हुए कथित रेप के विरोध में शिया समुदाय का प्रमुख संगठन इत्तिहाद-उल-मुस्लिमीन ने बंद का आह्वान किया था।
मामले में आरोपी की पहचान ताहिर अहमद मीर के रूप में की गई है। पुलिस ने ताहिर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। बांदीपोरा के जिलाधिकारी शहबाज मीर ने मामले की सुनवाई के लिए 14 दिन के भीतर फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का भरोसा दिया है।
इसके अलावा 13 मई को बडगाम, बारामूला और बांदीपोरा जिले के कई स्थानों पर बाजार और अन्य कारोबार बंद रहे । लोगों ने रेप के आरोपी को मृत्युदंड दिए जाने की मांग की है। इसको लेकर प्रदर्शनकारियों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया। आरोप है कि एक युवक ने गुरुवार को त्रेहगाम की तीन साल की एक बच्ची के साथ रेप किया था।
वहीं आरोपी ने एक प्रमाणपत्र पेश किया है, जिसमें उसे नाबालिग दिखाया गया है। अधिकारियों ने उसके सबूत को फर्जी बताया है, क्योंकि उसकी उम्र 20 साल है।