Sunday - 7 January 2024 - 9:23 AM

असम के सीएम ने कहा-मुसलमानों की ही जिम्मेदारी है असम में सांप्रदायिक…

जुबिली न्यूज डेस्क

असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को विधानसभा में ये दावा किया कि प्रदेश में मुसलमान सबसे बड़े समुदाय बन गए हैं और उन्हें एक बहुसंख्यक समाज की तरह बर्ताव करना शुरू कर देना चाहिए।

टेलीग्राफ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री सरमा ने ये भी कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना मुसलमानों की ही जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें :  यूक्रेन को कमजोर करने के लिए अब रूस अपनाएगा ये रणनीति

यह भी पढ़ें :  सत्ता की लड़ाई हारकर, वैचारिक धरातल पर जीत गई समाजवादी पार्टी 

यह भी पढ़ें : भगत सिंह के गांव में आज सीएम पद की शपथ लेंगे भगवंत मान

यह भी पढ़ें :   नंबर प्लेट पर ‘बोल देना पाल साहब आए थे’ लिखवाना पड़ा भारी

दरअसल सीएम हिमंत का इशारा खासतौर पर बंगाली बोलने वाले मुसलमानों को लेकर था।

उन्होंने कहा कि असमिया मुसलमानों पर पहचान की संकट का खतराा मंडरा रहा है और वे डरे हुए हैं।

विधानसभा में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनके पास इस दावों को सही ठहराने वाले सबूत हैं, हालांकि उन्होंने इसे सदन के समक्ष ऐसा कोई सबूत रखा नहीं।

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, “अल्पसंख्यक अब बहुसंख्यक हैं। वे राज्य की आबादी का 30 से 35 फीसदी हैं… एक करोड़ की आबादी के साथ वे सबसे बड़े समुदाय हैं और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com