Wednesday - 10 January 2024 - 8:31 PM

Asian Games : भारत को कबड्डी में GOLD लेकिन हुआ जमकर हंगामा, देखें-Video

जुबिली स्पेशल डेस्क

हांगझोऊ। एशियन गेम्स में भारत और ईरान के बीच पुरुष कबड्डी का खिताबी मुकाबला हुआ। बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत ने इरान को पराजित करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया लेकिन इस मुकाबले में भारी विवाद देखने को मिला है। हालांकि भारत ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है।

एशियाई खेल 2023 एक बार फिर विवादों में घिर गया है। खिलाड़ी आपस में नहीं भिड़े। इस दौरान दोनों टीमों के बीच जमकर विवाद देखने को मिला। इतना ही नहीं पहले तो भारतीय खिलाड़ी मैट पर बैठक अपना विरोध दर्ज कराया। इसके बाद मैच का फैसला बार-बार टलता रहा।

जिस टीम ने ज्यादा दबाव बनाया फैसला उसी के पक्ष में हो गया। हालात तो इतने खराब हो गए कि 40 मिनट में खत्म होने के बावजूद लगभग एक घंटे कर मैच को रोकना पड़ा।

भारत को निर्णायक बढ़त मिली और टीम इंडिया ने यह मैच 33-29 से अपने नाम किया। कबड्डी टीम से पहले भारत के किशोर जेना और ज्योति याराजी भी विवादों में रह चुकी हैं। अच्छी बात ये रही कि दोनों मौकों पर भारतीय खिलाड़ी सही थे।

कुछ इस तरह से हुआ विवाद?

मुकाबला शुरू होते ही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मैच के पहले हाफ में भारत मजबूत नजर आया और उसने 17-13 से बढ़त हासिल कर ली।

इसके बादईरान ने वापसी की और जब मैच में सिर्फ दो मिनट का खेल बचा था और स्कोर 28-28 की बराबरी पर था, तब रेफरी के एक फैसले को लेकर विवाद हो गया।

बताया जा रहा है कि भारतीय कप्तान पवन शेहरावत रेड के लिए गए थे। वह किसी भी डिफेंडर को छुए बिना लॉब में चले गए और रेफरी ने उन्हें आउट करार दिया।

https://twitter.com/IacGaurav/status/1710586429162840281?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1710586429162840281%7Ctwgr%5E4d31a3ebc86cb0da4a25e65d69fd9db96140812e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fsports%2Fasian-games-2023-uproar-in-kabaddi-final-match-suspended-dishonesty-with-indian-players-for-the-third-time-2023-10-07

अगर देखा जाये तो नियमों के अनुसार यह फैसला सही था, लेकिन पवन के साथ-साथ ईरान के पांच खिलाड़ी भी लॉबी

https://twitter.com/ShivamdubeYspn/status/1710587848930566608

यही से पूरा विवाद शुरू हुआ क्योंकि इस पर रेफरी ने सिर्फ एक खिलाड़ी को आउट करार दिया, जबकि भारतीय टीम की मांग थी कि लॉबी में जाने वाले सभी खिलाडिय़ों को आउट करार दिया जाए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com