Friday - 12 January 2024 - 7:53 PM

एशियन गेम्स 2023 : गायकवाड़ कप्तान, UP के रिंकू सिंह समेत इन खिलाड़ियों को टीम

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। भारतीय खेल जगत के लिए साल 2023 काफी अहम होने जा रहा है क्योंकि इस साल के अंत में चीन के हांग्जू में एशियन गेम्स 2023 का आयोजन होने जा रहा है।

भारतीय खिलाडिय़ों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। उधर एशियन गेम्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एशियन गेम्स इस बार भारतीय क्रिकेट टीम भी खेलती हुई नजर आयेंगी।

इतना ही नहीं इस बार बीसीसीआई एशियन गेम्स में अपनी पुरुष और महिला दोनों ही टीमों को भेजेगी। एशियन गेम्स में क्रिकेट इवेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में कराया जाता है।

बता दे कि बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त एशियन गेम्स हो रहा होगा उस वक्त विश्व कप में भारतीय टीम खेल रही होगी।

उधर बीसीसीआई ने एशियन गेम्स 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय पुरुष टीम और महिला की घोषणा कर दी है। पुरुष टीम की कमान ऋ तुराज गायकवाड़ को सौंपी गई जबकि टीम में युवा खिलाडिय़ों की भरमार है। इस टीम में यूपी के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह भी शामिल है जो पहली बार भारत के लिए खेलेंगे।

इस टीम में रिंकू सिंह के साथ-साथ तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल जैसे युवा खिलाड़ी टीम में शामिल है। 19वें एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक किया जाएगा जो टी20 प्रारूप मे खेला जाएगा। 15 सदस्यीय कोर टीम के अलावा पांच खिलाडिय़ों को स्टैंडबाई के रूप में भी चुना गया है।

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिमव मावी, शिवम दूबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

हालांकि बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त एशियन गेम्स हो रहा होगा उस वक्त विश्व कप में भारतीय टीम खेल रही होगी।इस वजह से एशियन गेम्स में भारतीय की बी टीम भेजी जा रही है। देश के जाने-माने अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई इस इवेंट में प्रमुख महिला खिलाडिय़ों के साथ एक मजबूत टीम भेजेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com