Sunday - 7 January 2024 - 2:44 AM

Asia Cup 2022 : IND vs PAK हाईवोल्टेज मैच में कौन बनेगा KING?

  • एशिया कप 2022 में यह मुकाबला रविवार (28 अगस्त) को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला  लाइव
  • टेलिकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा  

जुबिली स्पेशल डेस्क

एशिया कप 2022 में आगाजा हो गया है। पहले मैच में अफगानिस्तान ने फज़लहक़ फ़ारुक़ी (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज़ (40) और हजऱतुल्लाह जज़़ई (37) की तूफानी पारियों की बदौलत श्रीलंका को एशिया कप 2022 के पहले मैच में शनिवार को आठ विकेट से पराजित किया है।

वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है। यह मुकाबला आज खेला जायेगा। इस मुकाबले पर दुनिया की नजरे हैं क्योंकि दोनों के बीच 10 महीने बाद कोई मुकाबला खेला जा रहा है। इससे पहले टी-20 विश्वकप के दौरान दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तो पाकिस्तान से भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों देश आईसीसी एवं एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होते हैं।

कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”कैंप में मूड अच्छा है। ताजा टूर्नामेंट और नई शुरुआत। अतीत में जो हुआ उसके बारे में नहीं सोच रहा। पाकिस्तान से खेलना चुनौती है, लेकिन एक समय में एक गेम के बारे में सोच रहे।” उन्होंने कहा, ‘हमने प्लेइंग इलेवन के बारे में फैसला नहीं किया है। हम आज रात मैच देखेंगे और फैसला करेंगे। मैच उसी विकेट पर खेला जाएगा।”

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

पाकिस्तान

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल 

  • पहला मैच – 27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – दुबई
  • दूसरा मैच – 28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई
  • तीसरा मैच – 30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – शारजाह
  • चौथा मैच – 31 अगस्त – भारत बनाम क्वालीफायर – दुबई
  • पांचवां मैच – 1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – दुबई
  • छठा मैच – 2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर – शारजाह
  • सातवां मैच – 3 सितंबर – बी1 बनाम बी2 – शारजाह
  • आठवां मैच – 4 सितंबर – ए1 बनाम ए2 – दुबई
  • नौवां मैच – 6 सितंबर – ए1 बनाम बी1 – दुबई
  • दसवां मैच – 7 सितंबर – ए2 बनाम बी2 – दुबई
  • 11वां मैच – 8 सितंबर – ए1 बनाम बी2 – दुबई
  • 12वां मैच – 9 सितंबर – बी1 बनाम ए2 – दुबई
  • फाइनल मैच – 11 सितंबर – 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम – दुबई

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com