Friday - 5 January 2024 - 5:01 PM

IND Vs PAK: आखिर क्या वजह थी Jay Shah ने तिरंगा लेने से किया था मना? देखें-Video

जुबिली स्पेशल डेस्क

एशिया कप शुरू हो गया है। जहां एक ओर अफगानिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दोनों मैच जीत कर अगले दौर का टिकट हासिल कर लिया है जबकि भारत की टीम ने भी शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले दो मैच में जीत दर्ज की है। कल उसने हांगकांग को हराया लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी भारत और पाकिस्तान मैच का जिक्र हो रहा है।

भारतीय टीम ने एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। ये जीत भारत के लिए बेहद खास है। दरअसल इसी मैदान पर पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप में भारत को हराया था लेकिन पिछले रविवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर हिसाब जरूर बराबर कर लिया था। इस मैच भारतीय फैंस का जोश देखते ही बनता था।

हालांकि सोशल मीडिया पर जहां एक ओर भारत की जीत का जश्न मनाया जा रहा है तो दूसरी एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कोई और नहीं है बल्कि बीसीसीआई के चीफ सेक्रेटरी जय शाह का है। इस वीडियो के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

अब सवाल है कि इस वीडियो में आखिर ऐसा क्या है जिसकी वजह से बीसीसीआई के चीफ सेक्रेटरी जय शाह लोगों के निशाने पर आ गए है। दरअसल जब मैच भारत के जीत के करीब था और सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो वो भारत की जीत का है लेकिन इस वीडियो का पूरा फोकस जय शाह पर है। असल में हार्दिक पांड्या ने में पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज की चौथी गेंद पर चौका लगाया तो पूरा देश जश्न में डूब गया लेकिन तभी कैमरे की नजर में जय शाह आ गए जय शाह भी भारत की जीत पर खुश थे तभी उनके पास खड़े एक व्यक्ति ने तिरंगा  उनकी तरफ बढ़ाया, लेकिन जय शाह ने तुरंत ही तिरंगा हाथ में लेने से इनकार कर दिया….

इसके बाद से जय शाह की कड़ी आलोचना हो रही है लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि जय शाह ने आखिर क्यों नहीं तिरंगा अपने हाथों में लिया। दरअसल जय शाह आईसीसी क्रिकेट समिति के सदस्य भी हैं और नियमों के मुताबिक आईसीसी सदस्य किसी भी एक खास देश के पक्षधर नहीं हो सकते, इन्हीं कारणों के चलते जय शाह ने उस वक्त तिरंगा हाथ में लेने से इनकार कर दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com