स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में गरीबों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई जगह से खबरे आ रही है कि गरीबों के पास खाने को कुछ भी नहीं है। हालांकि सरकार गरीबों को मुफ्त में राशन और नकद सहायता देने की बात जरूर करती है लेकिन सोशल मीडिया पर एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आ रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि घर में राशन खत्म होने के बाद कुछ लोगों को अपनी भूख मिटाने के लिए 10 फीट से अधिक लंबे कोबरा को ही अपना निवाला बनाकर अपनी भूख मिटा डाली है।
पूरा मामला अरुणाचल प्रदेश का बताया जा रहा है। उधर सरकार ने इस बात से किनारा कर रही है और कह रही है कि प्रदेश में राशन की कोई कमी नहीं है।
वीडियो पर गौर करे तो इसमें तीन लडक़े नजर आ रहे हैं और अपने कंधे पर कोबरा को लटका रखा है। वीडियो में बताया जा रहा है कि घर में सब्जी या चावल नहीं है, हम भूखे-प्यासे हैं, इसलिए अब इस सांप को खाएंगे।
मामला प्रकाश में आने के बाद अरुणाचल प्रदेश सरकार ने इस बारे में कहा है कि राज्य में हर जगह कम से कम तीन महीने का स्टॉक है और जिनकी आजीविका चली गई है उन्हें मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
करीब 20 हजार लोगों को मुफ्त राशन दिया जा चुका है। आनन-फानन में सरकार इन लडक़ों पर केस दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी लडक़े अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। कुल मिलाकर देखा जाये तो कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन इस वजह से गरीबों को दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।