Sunday - 28 May 2023 - 10:21 PM

तीन बच्चों के शव जंगल में फेककर फरार आरोपी, अरेस्ट

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस ने तीन बच्चों का अपहरण कर उनकी हत्या करने वाले 25 हजार रूपये के इनामी साजिद को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 24 मई को कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला फैसलाबाद से घर के बाहर खेल रहे तीन बच्चों आठ- आठ साल की आसमा, अलीबा और नौ वर्ष के अब्दुला लापता हो गये थे। अगले दिन 25 मई को तीनों के शव सलेमपुर क्षेत्र के धतूरी गांव के जंगल स्थित एक नलकूप की होद से पड़े मिले थे।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में माहे आलम की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें गुंगा उर्फ इमरान, सलमान और बिलाल को नामजद किया गया था। पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विवेचना के दौरान साजिद निवासी मौहल्ला कोट थाना खुर्जा नगर का नाम भी प्रकाश में आया था,लेकिन वह फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।

उन्होंने बताया कि खुर्जा नगर पुलिस ने सोमवार देर रात में साजिद को कोर्ट तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और कुछ कारतूस भी बरामद किये। पकड़े गये बदमाश को जेल भेज दिया गया है।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com