जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार के भोजपुर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं अपनी पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल भी करता था।
पुलिस ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी पति को दबोच लिया है। उसके पास से मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में लिया है
जिससे अपनी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाता था।
पुलिस अब उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है। आरोपी का नाम मोहम्मद सरफराज उर्फ गुड्डू बताया जा रहा है। पत्नी के भाई ने इस मामले में नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी और इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले पर एक्शन लिया था।
जानकारी के मुताबिक नवादा थाना के एक मोहल्ले के रहने वाले सरफराज की शादी तीन साल पहले हुई थी। शादी में उसे अच्छा दहज भी मिला था। पत्नी को इस बाद की जानकारी नहीं थी उसका पति इतना हैवान निकलेगा और एक दिन उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा।
पत्नी के भाई ने आरोप लगाया था कि सरफराज उर्फ गुड्डू उसकी बहन को अलग अलग ढंग से प्रताडि़त करता है। इसके साथ ही सरफराज उर्फ गुड्डू तलाक लेना के लिए दबाव बना रहा था। हद तब हो गई पति ने अपनी पत्नी का नग्न वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल करने लगा।
पत्नी ने भाई ने बताया है कि उसकी बहन का पति अक्सर धमकी दे रहा था और नग्न फोटो है। इस वजह से बहन को बोलो की कोर्ट में जाकर उसे तलाक दे दे।
इसके बाद भाई ने इसकी शिकायत पुलिस से कर डाली है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को फौरन गिरफ्तार कर मामले की जांच करने में जुट गई।
पुलिस ने मोबाइल की जांच की तो उसेमें पति के मोबाइल फोन से उसकी पत्नी की नंगी तस्वीर पुलिस को मिली है। अब पुलिस इन तस्वीरों को सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है।