Tuesday - 28 March 2023 - 8:33 AM

पाकिस्तान की चाल नाकाम! आ रहे ड्रोन को BSF ने मार गिराया

जुबिली न्यूज डेस्क

चंडीगढ़. पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में प्रवेश कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध प्रतिबंधित सामग्री वाला पैकेट भी बरामद किया गया है.

पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन को राज्य के अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी रियर कक्कड़ के पास देर रात करीब ढाई बजे मार गिराया गया, जिसे शुक्रवार सुबह सुबह बॉर्डर फेंस और जीरो लाइन के बीच बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें-अमेरिकी शेयर मार्केट में अब से अडानी एंटरप्राइजेज नहीं होगा.

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसके साथ संदिग्ध प्रतिबंधित सामग्री का एक पैकेट भी बरामद किया गया है. इससे पहले, बीते 22 जनवरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मादक पदार्थ ले जा रहे एक ड्रोन को मार गिराया गया था. पंजाब पुलिस ने कहा था कि पांच किलोग्राम हेरोइन ले जा रहे मानवरहित ड्रोन को अमृतसर के कक्कड़ गांव में मार गिराया गया.

अमृतसर पुलिस ने बीएसएफ के साथ एक संयुक्त अभियान के तहत कक्कड़ गांव में गोलीबारी कर छह पंखों वाले एक ड्रोन को मार गिराया और उसमें से पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, यह इलाका पाकिस्तान के साथ सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा से दो किलोमीटर दूर है.’ उन्होंने कहा कि था कि इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय योजनाओं को लेकर नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com