Monday - 5 August 2024 - 6:02 AM

50 सालों के दिलचस्प सफर की कहानी

मुंबई। अमिताभ बच्चन एक ऐसी शख्सियत है जिन्होंने बॉलीवुड को विश्व में प्रसिद्धि दिलाने में अहम भूमिका निभायी है। अमिताभ का हिन्दी सिनेमा में जो योगदान है उसे कोई कभी भुल नहीं सकता है इन्होंने सफलता की उन उचाईयों को छुआ है जो हर किसी के नसीब में नहीं होती हैं। भारत में सिनेमा लगभग 100 साल पुराना है और हर रोज यहां नए सितारे अपनी किस्मत आजमाने आते हैं। कुछ इस बड़ी इंडस्ट्री में आकर गुमनाम हो जाते हैं तो कुछ सुपरस्टार बन जाते हैं।

76 वर्षिय महानायक अमिताभ बच्चन ने 15 फरवरी को हिंदी सिनेमा में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं। 1969 में आज ही के दिन अमिताभ को पहली फिल्‍म सात हिंदुस्तानी मिली थी। इसी फिल्म से अमिताभ ने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस फ़िल्म के लिए अमिताभ को पांच हज़ार रूपए दिया गया था जो उस समय उनकी नौकरी से मिलने वाली तनख्वा के मुक़ाबले काफ़ी कम थी। उसी साल 7 नवंबर को सात हिंदुस्तानी रिलीज़ हुई थी। फ़िल्म चली तो नहीं लेकिन हिन्दी सिनेमा को एक ऐसा सितारा मिल गया जो आज तक चमक रहा है।

सात हिंदुस्तानी से अमिताभ की फिल्मी दुनिया में एंट्री तो हो गयी थी लेकिन पहली कामयाबी के लिए चार साल तक मेहनत करनी पड़ी थी। अमिताभ को पहचान मिली 1973 में आई प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर से। इसी के साथ हिंदी सिनेमा में एंग्री यंग मैन की एंट्री हुई।इस बीच अमिताभ 11 फ़िल्में कर चुके थे लेकिन उनसे कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी लेकिन जंजीर उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई। एंग्री मैन की छवि दर्शकों के दिल में बैठ गयी थी। 1971 में वह फिल्म आनंद में राजेश खन्ना के साथ नजर आए। इस फिल्म के लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर अवार्ड मिला था।

अपने अभिनय काल में शायद ही कोई ऐसा साल होगा जब अमिताभ को पर्दे पर न देखा गया हो। उनकी शुरुआती फिल्‍म जंजीर, दीवार, मर्द, अमर अकबर एंथॉनी, सिलसिला, नमक हलाल, मिस्‍टर नटवरलाल, सूर्यवंशम से लेकर हाल में आई 102 नॉट आउट, पीकू, वजीर अमिताभ की एनर्जी में कोई कमी नहीं आयी हैं।

जूनियर बच्चन ने बिग बी के इस खास मौके पर एक नोट लिखकर उनके करियर को याद किया। अभिषेक ने लिखा है- एक मिसाल। मेरे लिए वो इससे अधिक हैं। मेरे पिता, सबसे अच्छे दोस्त, गाइड, आलोचक और आदर्श हीरो। 50 साल पहले उन्होंने फ़िल्मों में अपना करियर शुरू किया था। आज भी अपनी कला के लिए उनका पैशन और प्यार वैसा ही है, जैसा पहले दिन रहा होगा। प्रिय पा, आज हम आपके हुनर, पैशन, प्रतिभा और उसके गहरे असर को मना रहे हैं। इस बात का इंतज़ार रहेगा कि अगले 50 सालों में आप क्या देने वाले हैं। उन्होंने लिखा आज जब मैं उन्हें बधाई देने गया तो उन्होंने मुझे एक सबसे अच्छी बात सिखायी… वो काम पर जाने के लिए पहले से तैयार थे… मैंने पूछा कहां जा रहे हैं, तो बोले- काम करने। 8 मार्च को अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला रिलीज़ होने वाली है। बॉलीवुड में 50 साल का लम्बा सफ़र तय करने के बाद यह उलकी पहली रिलीज़ होगी।https://www.jubileepost.in

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com