Sunday - 14 January 2024 - 6:05 PM

AMU के वीसी ने इधर दिया इस्तीफा उधर योगी सरकार ने MLC मनोनीत किया

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर तारिक मंसूर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल उन्होंने वाइस चांसलर पद से मंगलवार को इस्तीफा देते हुए चौंका डाला है।

बताया जा रहा है कि उनका कार्यकाल खत्म होने से कुछ हफ्ते पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच योगी सरकार ने उनको लेकर बड़ा कदम उठाया है।

दरअसल योगी सरकार ने उनको विधान परिषद के सदस्य के तौर पर मनोनित करने का बड़ा फैसला लिया है। प्रोफेसर तारिक मंसूर के इस्तीफा की पुष्टिï एएमयू के रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान ने भी की है और बताया है कि कि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज़ अगले कुलपति की नियुक्ति तक कुलपति के रूप में काम करेंगे।

वहीं यूपी सरकार ने सोमवार रात इसकी आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई। मंसूर ने तीन/चार अप्रैल की रात को विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों को एक लेटर भी लिखा है।

इस लेटर के माध्यम से जानकारी दी है कि वो अपना पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने पत्र में कहा कि यह आखिरी बार है जब मैं आपको कुलपति के रूप में संबोधित कर रहा हूं. मुझे अच्छे और चुनौतीपूर्ण समय के दौरान छह साल तक संस्थान की सेवा करने का अवसर मिला।

’’ उन्होंने इस अवधि के दौरान विशेष रूप से कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए एएमयू समुदाय को धन्यवाद दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com