मुंबई। अमिताभ बच्चन अभिनीत क्राइम थ्रिलर फिल्म बदला के रोमांचक ट्रेलर से लेकर रहस्यमय पोस्टर तक, निर्माता लगातार दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर रहे हैं। वही, अब फिल्म में एक और कलाकार का नाम जुड़ गया है। कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू का फिल्म से पहला लुक, ट्रेलर और अब तक रिलीज हुए गानों ने फिल्म के प्रति दर्शकों को प्रत्यासित कर दिया है और अब सब की निगाहें फिल्म की रिलीज पर टिकी हैं।
अनुभवी अभिनेत्री अमृता सिंह फिल्म बदला में नजर आएंगी। ‘टू स्टेट्स’ के बाद अमृता ‘बदला’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। ‘टू स्टेट्स’ की तरह इस फिल्म में भी अमृता एक पंजाबी मां की भूमिका में नजर आएंगी लेकिन इसमें एक ट्विस्ट होगा जो फिल्म देखने पर पता चलेगा। पिंक के बाद अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू फिल्म बदला में दूसरी बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। प्रतिभाशाली मलयालम अभिनेता टोनी ल्यूक की यह पहली फिल्म होगी।
बदला को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा एज़्योर एंटरटेनमेंट के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। फिल्म गौरी खान, सुनीर खेतरपाल और अक्षय पुरी द्वारा निर्मित है और सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित है। फिल्म 8 मार्च 2019 को रिलीज होगी।https://www.jubileepost.in