Thursday - 11 January 2024 - 10:01 PM

“जनता की आंखों में धूल झोंकना चाहती है AAP”

न्‍यूज डेस्‍क

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान आज हो जाएगा। माना जा रहा है कि इस बार मैदान में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणिय मुकाबला होने की संभावना है। एक तरफ जहां अरविंद केजरीवाल अपनी सरकार रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रख रहे हैं तो दूसरी ओर बीजेपी केजरीवाल सरकार हमलावर है।

इस कड़ी में आज देश के गृहमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने डीडीए द्वारा बनाए जाने वाले साइकिल ट्रैक  का शिलान्यास दिल्ली के तुगलकाबाद में किया। इस दौरान अपने भाषण में जेएनयू हिंसा पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘दिल्ली सरकार टुकड़े-टुकड़े गैंग को बचाना चाहती है। देश विरोधी नारे लगाने वाले छात्र को जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए या नहीं? लेकिन केजरीवाल पुलिस को उनके खिलाफ केस चलाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं।’

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली को दंगों की आग में झुलसाने का पाप कांग्रेस और ‘आप’ ने किया, दिल्ली की जनता आपसे इसका हिसाब मांगेगी। 4-4 दिन कर दिल्ली के अंदर दिक्कतें रहीं, दंगे हुए, इसके लिए कांग्रेस और ‘आप’ जिम्मेदार है।’

AAP जनता की आंखों में धूल झोंकना चाहती है

अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी घेरा। उन्होंने दिल्ली सीएम को उनके वादे याद दिलाते हुए कहा, ‘दिल्ली में AAP की सरकार ने गरीब और गांव का सबसे ज्यादा नुकसान किया है। केजरीवाल मोहल्ला क्लीनिक खोलकर जनता की आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं। मोदी सरकार की आयुष्मान भारत जैसी अन्य कई योजनाओं को दिल्ली में आप सरकार लागू नहीं होने देती है। मैं पूछ रहा हूं… अगर एक गरीब अपना इलाज अच्छे से अच्छे अस्पताल में कराये तो केजरीवाल जी इससे आपको दिक्कत क्या है।’

केजरीवाल ने झूठ बोला

अनाधिकृत कॉलोनियों की रजिस्ट्री को लेकर भी अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को घेरा। अमित शाह ने कहा कि जहां झुग्गी है, हम वहीं मकान देंगे। चुनाव जीतने से पहले केजरीवाल बोले थे कि कोई सुविधा नहीं लेंगे, लेकिन बंगला भी ले लिया, गाड़ी भी ले ली।

AAP सरकार का घोषणा पत्र उठाकर देख लीजिए… 80 प्रतिशत काम भी नहीं हुए हैं। बोला था 20 नये कॉलेज खोलेंगे, 500 नये स्कूल खोलेंगे। पांच सालों में एक भी खुला क्या? हो सकता है कल परसों इनका एक और विज्ञापन आ जाये कि बधाई हो जल्द ही यह कॉलेज खुल जाएगा’

गृहमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पूरे देश भर की माइनोरिटी को गुमराह किया कि देश के नागरिक नहीं रह पाओगे। ये जो CAA है उसमें किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान नहीं, नागरिकता देने का प्रावधान है। आप झूठ क्यों बोल रहे हो?’

अयोध्या में आसमान को छूने वाला राम मंदिर

राम मंदिर मामले पर अमित शाह ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी राम मंदिर के मसले पर दोगुलेपन वाला व्यवहार कर रही है। कपिल सिब्बल कोर्ट में हमेशा इसका विरोध करते हैं और कहते हैं कि और मामले को लेट करो, क्योंकि उनकी वोटबैंक नाराज हो जाएगी। लेकिन आप चिंता ना करें। केजरीवाल एंड कंपनी और राहुल बाबा को जो करना है उन्हें करने दें, अयोध्या में आसमान को छूने वाला राम मंदिर वहीं बनेगा।’

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com