Saturday - 10 June 2023 - 1:40 PM

सात साल में अमित शाह की संपत्ति में तीन गुना का इजाफा


पॉलिटिकल डेस्क

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन भरने के साथ अमित शाह ने अपनी संपत्ति की भी जानकारी दी। अमित शाह के हलफनामे से पता चलता है कि उनकी संपत्ति पिछले सात साल में तीन गुना बढ़ी है।

हलफनामे के मुताबिक, शाह और उनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति 2012 के 11.79 करोड़ रुपये से बढ़कर 38.81 करोड़ रुपये हो गई है। इसके अनुसार, 38.81 करोड़ रुपये की संपत्ति में 23.45 करोड़ रुपये की विरासत में मिली संपत्ति, चल और अचल संपत्ति भी शामिल है।

मालूम हो कि 2016-17 में राज्यसभा के सांसद के तौर पर नामाकंन दाखिल करते वक्त अमित शाह ने अपनी सालाना आय जहां 43, 68,450 रुपये और पत्नी सोनल शाह की कमाई 1,05,84,450 रुपये दिखाई थी, वहीं 2017-18 में अमित शाह की कमाई बढ़कर 53,90,970 रुपये हुई, जबकि उनकी पत्नी की कमाई 2,30,82,360 रुपये हुई।


बीजेपी अध्यक्ष ने शेयर बाजार में भी अच्छा खासा पैसा निवेश किया है। उन्होंने शेयर बाजार में 17.59 करोड़ रुपये निवेश किए हैं, जबकि उनकी पत्नी सोनल शाह का निवेश 4.36 करोड़ रुपये है। अमित शाह के पास 35 लाख रुपये की ज्वैलरी है। उनके पास 7 कैरेट के डायमंड और 25 किलो चांदी है। इसमें 30 लाख रुपये की ज्वैलरी उनको विरासत में मिली है. वहीं उनकी पत्नी के पास 63 लाख रुपये की ज्वैलरी है। उनके पास 63 कैरेट के डायमंड हैं।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने एफिडेवेट में लिखा कि उनके पास 20,633 रुपये कैश है, जबकि उनकी पत्नी के पास 72,578 रुपये कैश है। वहीं 18,89,710 रुपये बैंक में जमा है। अमित शाह को विरासत में मिली संपत्ति की कीमत आज 14,97,92,563 रुपये हैं, जबकि खुद से बनाई गई संपत्ति की कीमत 3,26,53,661 रुपये है। वहीं पत्नी के जरिए बनाई संपत्ति की कीमत 5,27,38,692 रुपये है।

अमित शाह ने एफिडेविट में लिखा है कि उनकी कमाई का जरिया राज्यसभा के सांसद के तौर पर मिलने वाली सैलरी, किराये पर दी गई संपत्ति, खेती की आय और शेयर बाजार में निवेश है। बीजेपी अध्यक्ष की पत्नी एक गृहिणी हैं। उनकी कमाई का जरिया खेती, शेयर बाजार में निवेश और किराये पर दी गई संपत्ति है।

हलफनामे के मुताबिक, शाह और उनकी पत्नी के कई बैंक बचत खाते में 27.80 लाख रुपये थे और 9.80 लाख रुपये के फिक्सड डिपॉजिट हैं। अमित शाह और उनकी पत्नी की आमदनी उनकी नई आयकर विवरणी (आईटीआर) के मुताबिक 2.84 करोड़ रुपये है।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com