Sunday - 14 January 2024 - 3:10 AM

अब इतनों को ही मिलेगा H1B Visa

अमेरिका ने वित्त वर्ष 2020 के लिए एच-1बी वीजा की संख्या भारतीयों, पेशेवरों समेत विदेशी नागरिकों के लिए 65,000 तक सीमित कर दी है।

जानें क्या हैं एच-1 बी वीजा

एच-1 बी वीजा गैर-प्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को खासतौर से तकनीकी विशेषज्ञता वाले पेशों में नौकरी देने की अनुमति देता है।

तकनीकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए इस वीजा पर निर्भर रहती हैं।

h1b-visa_jubileepost

 

वीजा के आवेदनों को मंजूरी देने के काम से जुड़ी संघीय एजेंसी अमेरिकी नागरिकता एवं प्रवासी सेवा (यूएससीआईएस) ने शुक्रवार को कहा, ‘उसे वित्त वर्ष 2020 के लिए कांग्रेस द्वारा एच-1बी वीजा के लिए सीमित की गई 65,000 की संख्या के लिए पर्याप्त आवेदन मिल चुके हैं।’’

मायावती का ट्वीटः आडवाणी की टिप्पणी मोदी सरकार की गलत नीति पर जनभावना के अनुरूप अविश्वास

वित्त वर्ष एक अक्टूबर 2019 से शुरू होगा और यूएससीआईएस को एक अप्रैल से वीजा के आवेदन मिलने शुरू हो गए हैं। बहरहाल, एजेंसी ने यह नहीं बताया कि उसे पहले पांच दिनों में कितने आवेदन मिले।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com