Wednesday - 31 May 2023 - 9:46 PM

अमेरिका ने भारत को मुद्रा निगरानी सूची से हटाया

न्यूज़ डेस्क

नयी दिल्ली। अमेरिका ने भारत को मुद्रा निगरानी सूची से हटा दिया है और कहा है कि उसने इस संबंध में आपत्तियां दूर कर दी है। अमेरिका के आर्थिक विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने प्रमुख तीन आपत्तियाें में से एक को दूर कर दिया है इसलिए उसे निगरानी सूची से बाहर किया जा रहा है।

भारत को अमेरिका ने पिछले साल मुद्रा निगरानी सूची में रखा था। इस सूची में उन देशों की मुद्राओं को रखा जाता है जिनकी विदेशी मुद्रा विनिमय नीति अमेरिका को संदेहास्पद लगती है। इन देशों में भारत के अलावा चीन, जर्मनी, जापान, दक्षिण कोरिया और स्विटजरलैंड शामिल थे।

अमेरिकी सरकार मुद्रा नीति का इस्तेमाल विश्व कारोबार निर्धारित करने के लिए करती है। अमेरिकी सरकार अभी भी चीन, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, कोरिया, मलेशिया, सिंगापुर और वियतनाम की मुद्राओं पर लगातार नजर रख रही है।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com