Thursday - 11 January 2024 - 7:09 PM

फिटकरी के फायदें जानकर हो जाएगें हैरान

न्यूज डेस्क

सालों से सभी के घरों में फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता रहा है। लेकिन लोगों को उसके गुणों के बारे में नहीं पता होगा। फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। ये दो तरह की होती है, लाल और सफेद लेकिन ज्यादातर घरों में सफेद फिटकरी का ही उपयोग किया जाता है। कुछ लोग इसको आफ्टर शेव की तरह इस्तेमाल करते हैं तो कुछ घरों में इसका प्रयोग पानी साफ करने के लिए. किया जाता है। इसके कई फायदों का उल्लेख आयुर्वेद में भी किया गया है।

आइये जानते है कि फिटकरी को हम कैसे उपयोग कर सकते है और किन तरह से ये हमको फाय़दा पहुंचाती है-

अगर आपको चोट लग गई हो या फिर घाव हो गया हो और लगातार खून बह रहा हो तो आप फिटकरी के पानी से घाव को धो ले। इससे आपका खून बहना बंद हो जाएगा। फिटकरी के पानी की जगह आप फिटकरी को महीन पीसकर भी यूज़ कर सकते हैं।

आपके चेहरे पर भी झुर्रियां हो गई हैं तो फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। इसका अलावा अगर आप चाहे तो इसके एक बड़े टुकड़े को पानी में भिगोकर चेहरे पर धीरे से रगड़े। थोड़ी देर बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। ऐसा रोजाना करने से आपके चेहरे पर आई झुरियां गायब हो जाएगी।

फिटकरी के इस्तमाल से आपको पसीने की बदबू से भी छुटकारा मिल सकता है। अगर आपको पसीना बहुत आता है और आपके पास से बदबू आती है तो फिटकरी का इस्तेमाल आपके लिए खासतौर पर फायदेमंद रहेगा। फिटकरी का महीन चूर्ण बना लें। नहाने से पहले फिटकरी के इस चूर्ण की कुछ मात्रा पानी में डाल दें। इस पानी से नहाने से आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी।

पढ़े ये भी : किसने कहा-‘जिसने छोड़ा मोदी का साथ, उसका हुआ सत्यानाश’

फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है। दांत में दर्द और मुंह की बदबू को दूर करने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है। ये एक नेचुरल माउथवॉश है। दांत दर्द होने पर फिटकरी के पानी से गार्गल करना फायदेमंद रहता है। इसके अलावा अगर आपको दमा की शि‍कायत है तो फिटकरी आपके लिए रामबाण हो सकती है। फिटकरी के चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर चाटने से दमा और खांसी में फायदा होता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com