जुबिली स्पेशल डेस्क
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल सोमवार को उनके घर पर ईडी की टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची है।
हालांकि ईडी की टीम को घर के अंदर दाखिल होने नहीं दिया गया है। अमानतुल्लाह ने ईडी की टीम को रोका और इस दौरान जमकर बहस भी देखने को मिली।
मामला सुबह आठ बजे का है जब ईडी की टीम अमानतुल्लाह के घर पहुंची तो उन्हें दरवाजे पर ही रोक दिया गया है और जमकर बहस हुई।
इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम को मौके पर बुलाया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से अमानतुल्लाह खान ईडी की टीम को अंदर आने से रोकते हैं।
स्थानीय पुलिस स्टेशन जामिया नगर के एसएचओ नरपाल सिंह अमानतुल्लाह खान को समझाने की कोशिश कर रहें हैं कि आप अगर घर के अंदर नहीं आने देना चाहते तो आप खुद घर के बाहर आ जाए और पूछताछ में सहयोग करें। लेकिन इसके बावजूद विधायक खान लगातार बहस करते रहे।
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर ED की रेड
AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर ED की टीम ने छापेमारी की. दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनसे पूछताछ की जा रही है. इसको लेकर अमानतुल्लाह खान ने एक वीडियो भी शेयर किया है.#AmanatullahKhan | #ED | #AAP pic.twitter.com/gxLXuV708Q
— NDTV India (@ndtvindia) September 2, 2024