जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में सपा और रालोद का गठबंधन लगभग टूट गया है. समाजवादी पार्टी के साथ अलायंस में रहे राष्ट्रीय लोकदल ने भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के साथ जाने का पूरा मन बना लिया है. यह दावा सपा सूत्रों ने किया है. समाजवादी पार्टी के उच्च सूत्रों के मुताबिक जयंत चौधरी जल्द एनडीए गठबंधन का हिस्सा होंगे.
सीटों के बंटवारे और प्रत्याशियों के चयन पर सपा के साथ बात बिगड़ जाने के बाद रालोद की एनडीए में जाने की चर्चा ने जोर पकड़ा है. इस समय पश्चिमी यूपी में जयंत की पकड़ कुछ सीटों पर ठीक-ठाक मानी जाती है. वे जिस भी गठबंधन में जायेंगे, उसका पड़ला भारी रहने का अनुमान है. इसी वजह से उनका किसी भी गठबंधन में शामिल होना काफी अहम है.
हालांकि सूत्रों की माने तो जयंत चौधरी की पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन पर बात कर रही है. दोनों के बीच मुजफ्फरनगर सीट को लेकर मामला फंसा हुआ है.