Sunday - 7 January 2024 - 1:24 PM

यूपी के पहले चरण के चुनाव में सभी दलों ने किया धन्ना सेठों पर भरोसा

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में पहले चरण का चुनाव लड़ने मैदान में उतरे उम्मीदवारों में 48 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. लगातार खर्चीले होते चुनाव को लेकर बराबर यह आरोप लगते रहे हैं कि निर्वाचन की प्रक्रिया को धनबल बहुत प्रभावित करता है. कई बार यह सवाल भी उठता है कि चुनाव में खर्च होने वाला धन कहाँ से आता है.

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच और एसोसियेशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (ADR) ने पहले चरण का चुनाव लड़ने मैदान में उतरे 615 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का अध्ययन किया तो उनके द्वारा घोषित की गई सम्पत्ति देखने से पता चला कि चुनाव मैदान में उतरे 48 फीसदी उम्मीदवार हैं. सभी प्रमुख दलों ने उन्हीं उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है जो धन-धान्य से मज़बूत हैं और जिन्हें खर्चीले चुनाव वाले मैदान में टिके रहने में कोई दिक्कत नहीं है.

पहले चरण के चुनाव मैदान में उतरे 615 उम्मीदवारों में से 280 उम्मीदवार करोड़पति हैं. बीजेपी के 57 उम्मीदवारों में से 55 उम्मीदवार करोड़पति हैं. यानि बीजेपी के 97 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. राष्ट्रीय लोकदल ने 29 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं. इनमें से 28 करोड़पति हैं. मतलब साफ़ है कि राष्ट्रीय लोकदल के भी 97 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं.

बहुजन समाज पार्टी के 56 में से 50 उम्मीवार करोड़पति हैं. यानि बसपा के 89 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. समाजवादी पार्टी के 28 में से 23 यानि 82 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस के 58 उम्मीदवारों में से 32 उम्मीदवार करोड़पति हैं. मतलब कांग्रेस ने 55 फीसदी करोड़पति उम्मीदवारों पर भरोसा किया है. आम आदमी पार्टी ने 52 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इनमें से 22 उम्मीदवार करोड़पति हैं. यानि आम आदमी पार्टी के 42 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं.

पहले चरण के चुनाव मैदान में उतरे सभी करोड़पति उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति की बात करें तो हर उम्मीदवार की औसत सम्पत्ति तीन करोड़ 72 लाख रुपये है. सभी दलों के उम्मीदवारों के अलग-अलग औसत निकालें तो समाजवादी पार्टी के 28 उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 13 करोड़ 23 लाख रुपये है. बीजेपी के 57 उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 12 करोड़ एक लाख रुपये है.

राष्ट्रीय लोकदल के 29 उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति आठ करोड़ 32 लाख रुपये है. बहुजन समाज पार्टी के 56 उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति सात करोड़ 71 लाख रुपये है. कांग्रेस के 58 उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति तीन करोड़ आठ लाख रुपये है. आम आदमी पार्टी के 52 उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति एक करोड़ 12 लाख रुपये है.

करोड़पति उम्मीदवारों में सम्पत्ति के मामले में जो उम्मीदवार शीर्ष पर हैं उनकी बात करें तो मेरठ कैंट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अमित अग्रवाल के पास 148 करोड़ की सम्पत्ति है. मथुरा से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे एस.के. शर्मा की सम्पत्ति 112 करोड़ रुपये है. समाजवादी पार्टी के टिकट पर बुलंदशहर की सिकंदराबाद सीट से चुनाव लड़ रहे राहुल यादव के पास 100 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है.

यह भी पढ़ें :  सेना की वर्दी पहनने पर पीएम मोदी को नोटिस, चल सकता है मुकदमा

यह भी पढ़ें : कूड़ेदान में वफादारी और इस्तीफों का पतझड़ कोई नया गुल खिलायेगा

यह भी पढ़ें : यूपी के पहले चरण के चुनाव में 25 फीसदी उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com