जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के सभी विधायक हिरासत में ले लिए गए हैं. यह विधायक राजभवन चौराहे पर धरने पर बैठे थे. पुलिस से हुई नोक झोंक के बाद इन्हें हिरासत में लेकर ईको पार्क भेज दिया गया है. जगह-जगह सत्याग्रह कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने आज लाठीचार्ज भी किया है.
विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय से पार्टी के करीब 60 विधायक हाथरस काण्ड और किसान बिल के खिलाफ गांधी प्रतिमा पर मौन ब्रत रखने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने राजभवन चौराहे पर बैरीकेडिंग कर मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और गांधी प्रतिमा जाने वाले रस्ते को बंद कर दिया था. विधायक जब बैरीकेडिंग के पास पहुंचे तो पुलिस की नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से तीखी बहस हुई. नोक झोंक के बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और ईको पार्क भेज दिया.
यह भी पढ़ें : कुलभूषण को भारतीय वकील देने से पाकिस्तान का फिर इनकार
यह भी पढ़ें : लालू यादव के सिग्नेचर ने कर दिया बिहार की सियासत को गर्म
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : कोरोना जांच में अब इससे ज्यादा फीस नहीं ले सकेगा कोई
यह भी पढ़ें : लॉ की मौत हो गई सिर्फ ऑर्डर ही बचा है : RIP JUSTICE
समाजवादी पार्टी के सभी एमएलए और एमएलसी ने पार्टी कार्यालय से गांधी जयन्ती के दिन पैदल मार्च कर जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा तक जाने और वहां मौन ब्रत कर सत्याग्रह का फैसला किया था. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी विधायक गांधी प्रतिमा की तरफ बढ़े तो बैरीकेडिंग कर चौराहे पर मौजूद पुलिस बल से इन नेताओं की भिडंत हो गई.
समाजवादी पार्टी के विधायकों की गिरफ्तारी के बाद राजधानी में कई जगह से सपा कार्यकर्ताओं ने जीपीओ की तरफ बढ़ना शुरू किया. पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है.