Thursday - 1 June 2023 - 5:28 PM

इस अभिनेता ने अपनी पूंजी में से 100 दुल्हनों को दान किए 1-1 लाख रुपए, जाने कौन

बॉलीवुड एक्शन हीरों अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों में दिखाई देते हैं। अक्षय एक बार फिर समाजसेवा को लेकर सुर्ख़ियों में आये,दरअसल अक्षय एक मास वेडिंग में मौजूद थे।

Akshay Kumar Donated 1 Lakh

महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फड़नवीस की मौजूदगी में कम से कम 100 सुविधाओं से वंचित लोगों की शादियां हुई और अक्षय वहां इन लोगों को आशीर्वाद देने पहुंचे। अक्षय ने एक चैरिटी इवेंट में 100 दुल्हनों को 1-1 लाख रुपए देने का फैसला भी किया।

सूत्रों की माने तो, अक्षय ने ना केवल उन्हें आशीर्वाद दिया बल्कि आर्थिक समस्याओं से जूझते इन सभी 100 कपल को 1 लाख रुपए देने की घोषणा भी की ताकि वे अपनी शादीशुदा ज़िंदगी की शुरुआत बेहतर ढंग से कर सकें। अक्षय के इस कदम की काफी तारीफ हो रही है।

View this post on Instagram

Dashing @akshaykumar performing at a wedding a week ago … . . . #Akshaykumar #akshay #delhi #mumbai #india #style #fans #love #aliabhatt #bollywood #hollywood #video #star #smile #superstar #salmankhan #sharukhkhan #Dhoni #tomcruise #romance #films #ladies #Women #News

A post shared by Akshay Kumar (@akshayfanclub) on

अक्षय कुमार सिगरेट के नुकसान, ट्रैफिक नियमों का पालन और सैनेटिरी नैपकिन के इस्तेमाल से जु़ड़े विज्ञापनों में भी नज़र आ चुके हैं और हाल ही में उन्होंने पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों के परिवार को 5 करोड़ दान करने का ऐलान किया था।

धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म केसरी में अक्षय नजर आने वाले है. इस फिल्म में अक्षय के अलावा परिणीति चोपड़ा भी लीड रोल में दिखाई देंगी. ये फिल्म 21 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है।

#MEETO के केस के आरोपी सुनाएंगे यौन शोषण के आरोपियों को फैसला

अक्षय इसके अलावा करीना कपूर के साथ काम फिल्म गुड न्यूज़ में काम कर रहे हैं। अक्षय इससे पहले करीना के साथ फिल्म कमबख्त इश्क में साथ काम कर चुके हैं। गुड न्यूज में अक्षय और करीना के अलावा कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे भी नज़र आएंगे।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com