लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चौथे स्तंभ पर तंज कसा है। सपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर लिखा है कि ऐसा लग रहा है चौथा स्तंभ ध्वस्त हो गया है।
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने ट्वीट किया है कि
‘ कश्मीर का जलना… असम में शराब से लोगों का मरना… और अरुणाचल का सुलगना… ख़बरों को भी इसकी ख़बर नहीं… क्योंकि वो किसी के ‘पद प्रक्षालन’ में चारण बन कर स्तुतिगान में व्यस्त है… अब लगता है चौथा स्तंभ हो गया ध्वस्त है.’
अखिलेश ने कश्मीर, असम और अरुणाचल प्रदेश से जुड़ी खबरों का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के कुंभ में सफाईकर्मियों के पैर धुलने पर तंज कसा है। साथ ही ज्वलंत मुद्दों को न उठाने और पीएम मोदी के कुंभ दौरे को तवज्जो देने पर भी उन्होंने निशाना साधा है।
कश्मीर का जलना… असम में शराब से लोगों का मरना… और अरुणाचल का सुलगना… ख़बरों को भी इसकी ख़बर नहीं…
क्योंकि वो किसी के ‘पद प्रक्षालन’ में चारण बन कर स्तुतिगान में व्यस्त है… अब लगता है चौथा स्तंभ हो गया ध्वस्त है.— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 25, 2019
कश्मीर का जलना
पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत के बाद से पूरे देश में आक्रोश की स्थिति है। इस घटना के बाद से ही पूरे देश में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं। पूरा देश बदला लेने के लिए उबल रहा है।
कश्मीर में तनाव को देखते हुए सीआरपीएफ की 12 कंपनी फोर्स कश्मीर भेजी जा रही है। एक कंपनी में लगभग 80 जवान होते हैं।
सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के लिए पूरे देश से 100 कंपनी फोर्स पहुंचने का आदेश दिया है। इसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी, आर्मी सहित विभिन्न बलों के जवान शामिल हैं।
कश्मीर में आतंकियों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है। उक्त घटना के बाद आतंकियों से मुठभेड़ में ही मेजर सहित पांच जवान शहीद हो गए थे। हालांकि, कुख्यात आतंकी गाजी भी ढेर हो गया था।
असम में शराब का तांडव
असम में जहरीली शराब का खुनी खेल जारी है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 133 हो गई। गोलाघाट और जोरहाट जिलों में 200 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) मुकेश अग्रवाल ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि असमिया में ‘सुलाई मोद’ के रूप में जानी जाने वाली अवैध शराब की बिक्री और उत्पादन के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा किया और पीड़ितों का हाल जाना। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को दो लाख रुपये और इलाज करवा रहे लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
बता दें कि गोलाघाट के सालमोरा चाय बागान और जोरहाट जिले के टिटोरबोर उपमंडल के दो दूरदराज के गांवों में गुरुवार रात बड़ी संख्या में लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था।
अरुणाचल का सुलगना
अरुणाचल प्रदेश के बाहर के छह समुदायों को स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र (पीआरसी) देने की सिफारिश के विरोध में छात्र और सिविल सोसाइटी ऑर्गनाइजेशन की बुलाई हड़ताल ने हिसंक रुप ले लिया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उपमुख्यमंत्री चाउना मीन के निजी आवास में आग लगा दी, वहीं पुलिस थाने को भी आग के हवाले कर दिया। इस दौरान हुए पथराव में 24 पुलिसकर्मियों सहित 35 लोग घायल हो गए।
इस बीच सीएम पेमा खांडू ने साफ किया कि यह बिल वापस ले लिया गया है और भविष्य में भी सरकार यह मुद्दा नहीं उठाएगी।