Thursday - 11 January 2024 - 6:08 PM

अखिलेश से पूछा गया क्या 2024 में नीतीश कुमार होंगे PM उम्मीदवार? तो दिया ये जवाब

लखनऊ: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद से हलचल मचा हुआ है। बिहार में बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर फिर से आरजेडी का दामन थामने वाले नीतीश कुमार 8वीं बार सीएम बने हैं। अब इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि विपक्षी एकता की तरफ से नीतीश को नरेंद्र मोदी के सामने पीएम पद के लिए प्रॉजेक्ट किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 के आम चुनावों में प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार की दावेदारी के सवाल पर चुप्पी साध ली है।सपा मुखिया इस सवाल को टाल गए।

अखिलेश यादव से एक टीवी चैनल की तरफ से सवाल पूछा गया कि शरद पवार ने कहा है कि नीतीश कुमार 2024 में पीएम पद का उम्मीदवार हो सकते हैं। इस सवाल का पर अखिलेश ने जवाब देते हुए कहा, ‘देखिए मैं इतनी बड़ी राजनीति तो नहीं करता हूं। लेकिन 2024 में देश को एक चेहरा जरूर मिलेगा। वह चेहरा कौन होगा, मैं नहीं जानता। लेकिन चेहरा मिलेगा जरूर।’

अखिलेश ने कहा कि  ‘बीजेपी को अगर रोका जा सकता है तो प्राथमिक तौर पर उत्तर प्रदेश से ही हो सकता है। यूपी में सपा ही बीजेपी का मुकाबला करेगी। क्योंकि यहां कई दल ऐसे हैं, जो बीजेपी से ही मिले हुए हैं। हमारे सामने चुनौती बड़ी है। 2014 में अगर यूपी में बीजेपी रूक गई होती तो देश में इनकी सरकार नहीं बनती।’

इस तरह नीतीश कुमार के सीएम बनने के सवाल को अखिलेश टाल गए। बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता की तरफ से नीतीश कुमार को विश्वसनीय चेहरा बनाकर पेश किया जा सकता है। लेकिन यूपी में सबसे बड़ी विपक्षी दल सपा की तरफ से इसमें कितना सहयोग मिलेगा, यह देखना दिलचस्प रहेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com