Sunday - 7 January 2024 - 1:20 AM

यूपी के आजमगढ़ में क्रैश हुआ एयरक्राफ्ट, पायलट की मौत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सरायमीर में एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। इसमें पायलट की मौत हो गई जबकि पायलट के साथ बैठे दूसरे व्यक्ति का अभी तक पता नहीं चल सका है, उसकी तलाश जारी है। इस एयरक्राफ्ट को ट्रेनी पायलट कुणाल सरन उड़ा रहे थे

बताया जा रहा है कि आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के कुसहां गांव में आज सुबह करीब 11 बजे एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेत में जा गिरा। तेज आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। सरायमीर थाने के साथ ही अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई।

जिलाधिकारी अरुण कुमार का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान अमेठी के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकैडमी का है। इस सिलसिले में उनकी अमेठी डीएम से बात हो गई। ट्रेनी पायलट को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाने की तैयारी की जा रही है। पायलट कुणाल सरन अमेठी से सोलो फ्लाइट पर गया था।

वहीं, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी की तरफ से बताया गया कि उनका एक विमान सुबह सोर्टी पर निकला था।  ट्रेनी पायलट कुणाल सरन एयरक्राफ्ट टीबी 20 सोलो उड़ा रहे थे। इसी दौरान वह आजमगढ़ के निजामाबाद औए सरायमीर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर क्रैश हुआ।

ये भी पढ़े : जाने आज से अनलॉक – 4 में इन गतिविधियों में मिलेगी और रियायत

ये भी पढ़े :  मुंबई के भिवंडी में गिरी ईमारत, 10 लोगों की मौत

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, एयरक्राफ्ट क्रैश होने के बाद  दो लोग पैराशूट से कूदे थे। इसमें एक पायलट का शव ग्रामीणों ने खोज लिया, जबकि दूसरे का अभी पता नहीं चला है। ग्रामीणों ने एयरक्राफ्ट के मलवे से 400 मीटर दूर एक व्यक्ति घायल पड़ा था। कुछ देर में ही उसने दम तोड़ दिया। एयरक्राफ्ट से कूदने वाले दूसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। माना जा रहा है कि इनमें से एक पायलट व दूसरा को पायलट है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com