Sunday - 21 January 2024 - 3:27 PM

जाने आज से अनलॉक – 4 में इन गतिविधियों में मिलेगी और रियायत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

कोरोना महामारी का संक्रमण दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। देश में रोजाना आ रहे संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच चल रहे अनलॉक 4 का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। एक सितंबर से लागू हुए अनलॉक- 4 में 7 सितंबर से जहां मेट्रो सेवा शुरू होने की छूट मिली थी तो वहीं आज से कुछ और रियायतें मिलने जा रही हैं।

अनलॉक 4 के दूसरे चरण में देश के कुछ राज्यों में आज से स्कुल-कॉलेज खुलने जा रहे हैं। साथ ही 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें भी रेल यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की जा रही हैं। साथ ही सबसे बड़ी राहत उन लोगों को मिलने वाली है जिसके यहां कोई कार्यक्रम आयोजित होने वाला होगा। आज से कई तरह के कार्यक्रमों में लोगों के शामिल होने की सीमा बढ़ाकर 100 कर दी गई है।

इन कार्यक्रमों में मिलेगी छूट

सरकार की और से जो गाइडलाइन जारी की गयी थी उसमें कहा गया था कि सामाजिक/शैक्षणिक/खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/धार्मिक/राजनीतिक समारोह और अन्य मंडली को 100 व्यक्तियों की अधिकतम क्षमता के साथ 21 सितंबर से अनुमति मिलेगी। अब किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ज्यादा लोगों को अनुमति होगी, जोकि अभी तक महज 50 लोगों की थी।

भारतीय रेलवे आज से शुरू करेगा 20 जोड़ी ट्रेने

इंडियन रेल आज से कुछ खास रूट्स पर 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें शुरू करने जा रही है। रेल मंत्रालय के अनुसार ये ट्रेनें श्रमिक स्पेशल और स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी। ये ट्रेनें यूपी, बिहार, दिल्ली, पंजाब सहित कई राज्यों के बीच चलेंगी। ऐसे स्टेशन जिन पर ज्यादा यात्री हैं, वहां ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के लिए ये ट्रेनें चलेंगी।

कई राज्यों में खुलेंगे स्कूल

अनलॉक 4 में आज से शुरू हो रहे दूसरे चरण में कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खुलने जा रहे हैं। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है। इसमें 9वीं से 12वीं क्लास तक के ही बच्चों के लिए 21 सितंबर से स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति दी गयी है।

यूपी में कोरोना के हालात को देखते हुए फिलहाल ऐसा करने से रोक लगा दी गई है। जबकि कुछ राज्यों में स्कूलों को खोलने की अनुमति शासन की तरफ से दी जा चुकी है। जारी की गयी गाइडलाइन में ये भी कहा गया था कि अभिभावकों से लिखित अनुमति के बाद ही नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र स्कूल जा सकेंगे।

पर्यटक के लिए खुले आगरा किला और ताज महल

यूपी सरकार ने अनलॉक 4 के दूसरे चरण में आगरा का किला और ताजमहल को पर्यटकों के लिए खोल दिया। हालांकि एंट्री के दौरान पर्यटकों को मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का पालन करना होगा। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ताजमहल को 17 मार्च से बंद कर दिया था।

छत्तीसगढ़ में लगा एक हफ्ते का लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां सबसे ज्यादा मामले रायपुर से आ रहे हैं। इस वजह से सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। राजधानी रायपुर सहित कई प्रमुख शहरों में एक बार फिर 21 सितंबर की रात 9:00 बजे से 28 सितंबर की रात 12:00 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। जिला प्रशासन ने रायपुर को पूर्ण कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है।

अनलॉक- 4 में इन चीजों में मिली थी रियायत

गौरतलब है कि अनलॉक- 4 में सरकार द्वारा जो आदेश जारी हुआ था उसमें कहा गया था कि कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी गतिविधियों की अनुमति होगी, लेकिन अभी सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थेयटर, इंटरनेशनल हवाई यात्रा पर पाबंदी रहेगी।

आदेश में यह भी कहा गया था कि व्यक्तियों और वस्तुओं के इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट मूवमेंट पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इस तरह के मूवमेंट के लिए कोई अलग से अनुमति/अनुमोदन/ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com