Wednesday - 21 January 2026 - 11:46 AM

एयर फोर्स वन में तकनीकी खराबी, दावोस जाते समय लौटे ट्रंप; WEF यात्रा जारी रहेगी

जुबिली न्यूज डेस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्विट्ज़रलैंड के दावोस में आयोजित होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की वार्षिक बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। हालांकि, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उनके विशेष विमान एयर फोर्स वन में इलेक्ट्रिकल तकनीकी खराबी सामने आई। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान को तुरंत मैरीलैंड स्थित जॉइंट बेस एंड्रूज़ वापस लाया गया।

व्हाइट हाउस का बयान—यात्रा रद्द नहीं, सिर्फ विमान बदला गया

व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति ट्रंप की दावोस यात्रा रद्द नहीं की गई है। प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण एहतियातन विमान बदला गया है और राष्ट्रपति दूसरे विमान से स्विट्ज़रलैंड के लिए रवाना होंगे

उन्होंने कहा,“यह केवल सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा था। राष्ट्रपति पूरी तरह सुरक्षित हैं और WEF में उनकी भागीदारी तय है।”

ट्रंप, जेमी डिमन और जेन्सन हुआंग होंगे WEF में शामिल

दावोस में होने वाली इस बैठक में वैश्विक राजनीति और अर्थव्यवस्था के बड़े चेहरे हिस्सा लेने वाले हैं। इनमें प्रमुख रूप से—

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

  • जेपी मॉर्गन के सीईओ जेमी डिमन

  • एनवीडिया के सीईओ जेन्सन हुआंग

शामिल हैं।

2020 के बाद पहली बार दावोस पहुंचेंगे ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 2020 में आखिरी बार दावोस का दौरा किया था। इसके बाद वह पहली बार खुद WEF में शामिल होने जा रहे हैं।

पिछले साल उन्होंने व्हाइट हाउस लौटने के कुछ ही दिनों बाद वर्चुअल संबोधन किया था, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी चर्चा बटोरी थी। इस बार ट्रंप के साथ अमेरिका का अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल दावोस जाएगा।

रिकॉर्ड संख्या में नेता और सीईओ होंगे शामिल

WEF आयोजकों के अनुसार, इस साल दावोस में करीब 3,000 वैश्विक नेता हिस्सा लेंगे। इनमें—

  • लगभग 400 राजनीतिक नेता

  • 850 बड़ी कंपनियों के सीईओ

  • 100 टेक्नोलॉजी सेक्टर के दिग्गज

शामिल होंगे, जो इसे अब तक की सबसे बड़ी बैठकों में से एक बनाता है।

ग्रीनलैंड विवाद के कारण डेनमार्क रहेगा दूर

हालांकि, डेनमार्क सरकार ने इस साल WEF से दूरी बनाने का फैसला किया है। WEF के प्रवक्ता के मुताबिक, यह फैसला ग्रीनलैंड विवाद के चलते लिया गया है।यह विवाद उस समय और बढ़ गया जब राष्ट्रपति ट्रंप ने यूरोपीय देशों पर नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया।

ये बड़े वैश्विक नेता भी नहीं होंगे मौजूद

इस साल दावोस में कुछ बड़े नाम नदारद रहेंगे।

  • यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का दौरा पहले तय था, लेकिन बाद में रद्द हो गया

  • चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी WEF की सूची में शामिल नहीं हैं

  • ब्राज़ील और भारत के शीर्ष नेता भी इस बार दावोस नहीं पहुंचेंगे

क्यों अहम है ट्रंप की दावोस यात्रा?

डोनाल्ड ट्रंप की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब वैश्विक अर्थव्यवस्था, टैरिफ युद्ध, AI टेक्नोलॉजी और भू-राजनीतिक तनाव जैसे मुद्दे चर्चा में हैं। ऐसे में WEF में ट्रंप की मौजूदगी से कई नीतिगत और आर्थिक संकेत मिलने की उम्मीद की जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com