जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय कुश्ती के लिए आज सबसे बुरा दिन साबित हुआ है। विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने का जश्न पूरा देश मना रहा था लेकिन मंगलवार की सुबह जब पेरिस से खबर आई कि विनेश फोगाट कुश्ती लडऩे से पहले ही चित हो गई है। पूरा देश हैरान रह गया। आखिर कैसे विनेश फोगाट बगैर लड़े ही फाइनल से बाहर हो गई।
इतना ही नहीं विनेश के 100 ग्राम ज्यादा वजन ने उनके सपने को तोड़ दिया है। अभी ये विवाद थमा भी नहीं था कि अब अंतिम पंघाल के वजन को लेकर भी एक बड़ी खबर आ रही है।
दरअसल अंतिम को ओलंपिक के अपने पहले ही मैच में हार झेलनी पड़ी है लेकिन उनकी हार भी सवालों के घेरे में है। बताया जा रह है कि 19 साल की भारतीय रेसलर अंतिम पंघाल पेरिस ओलंपिक में अपना डेब्यू कर रही थी। सात अगस्त को पहले मुकाबले में उतरी लेकिन हार गई।
अब बड़ा सवाल है कि हार पर क्यों इतनी हैरानी व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि वो 53 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा ले रही थीं। भारत की प्रतिभावान पहलवान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन अपने पहले ही मैच में अंतिम कुछ ही मिनटों में 0-10 से हारकर बाहर हो गईं।अब इस तरह से हारने को लेकर सभी भले ही हैरान हो लेकिन ये कोई नयी बात नहीं है। खेलों में हार जीत लगी रहती है लेकिन अब इसके बाद की जो खबर है वो आपको हैरान कर सकती है।
अब इस मामले में सनसनीखेज दावा किया गया है कि अंतिम पंघाल भी मैच से पहले अपना वजन 53 किलो तक बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही थीं और इसलिए मैच से पहले लगातार 2 दिन तक उन्होंने कुछ नहीं खाया। यानी पूरी तरह भूखी रहीं, ताकि वो 53 किलो का अपना वजन बनाए रख सकें।
रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है जिसमें ये चौंकाने वाला किया गया है जिसने एक बार फिर भारतीय पहलवानों के साथ मौजूद सपोर्ट स्टाफ की भूमिका को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। उधर इस मामले पर अभी तक किसी ने कोई बयान नहीं दिया है और पूरी तरह से चुप्पी भी सवालों को जन्म जरूर दे रही है।