जुबिली न्यूज डेस्क
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की है. हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी के साथ मुलाक़ात की फोटो को सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर शेयर किया है.
झारखंड हाईकोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. सीएम पद ग्रहण करने के बाद वह इस वक्त दिल्ली पहुंचे हुए हैं.
हेमंत सोरेन और पीएम मोदी की मुलाक़ात की जानकारी पीएम कार्यालय ने भी एक्स पर साझा की है.कथित ज़मीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन इस साल जनवरी से जेल में थे. हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर उन्हें झूठे मामले में फंसाए जाने का आरोप लगाया था.
हेमंत सोरेन ने दो दिन पहले कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और आप सांसद संजय सिंह से भी मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें-नीट पेपर लीक पर HC में पेंडिंग याचिकाओं पर SC ने जारी किया नोटिस
इसके बाद हेमंत सोरेन वाराणसी पहुंचे और काशी विश्वनाथ और दूसरे मंदिरों में पूजा की. सोरेन ने मिर्ज़ापुर स्थित विंध्याचल धाम में भी पूजा की थी.हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाक़ात की है. उस समय हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी थीं.