Wednesday - 31 May 2023 - 9:13 PM

सनी देओल की जीत के बाद अभय देओल ने भाई कही ये बड़ी बात

लोकसभा चुनाव में पंजाब की गुरदासपुर सीट से जीत हासिल करने वाले सनी देओल को हर तरफ से बधाई मिल रही हैं। ऐसे में सनी देओल के भाई अभय देओल ने भी उनको जीत की बधाई दी है।

अभय ने कहा- ‘सनी को समाज के लिए कुछ अच्छा काम करने का जुनून है और इसी कारण उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया।’

अभय देओल ने आगे कहा कि -‘उन्हें लोगों के लिये कुछ अच्छा करने का जुनून है और वह सही मंशा से ही इसमें आये हैं। राजनीति एक अलग तरह का खेल है और हम लोग कोई नेता नहीं हैं।’

अभय ने भाई सनी देओल की तारीफ करते बोला – ‘मैं उनके लिये खुश हूं और मैं समझता हूं कि वह इसे करना चाहते हैं। मुझे यकीन है कि वह इसमें भी अच्छा करेंगे। मेरा भी मानना है कि अगर आपका दिल साफ है और आपकी नीयत अच्छी है तो आप अपना रास्ता तलाश ही लेते हैं।’

क्या फिर सपा का चेहरे बनेंगे मुलायम?

31 मई को अभय देओल की वेब सीरीज चॉपस्टीक रिलीज होने जा रही है। बता दें कि अभय की यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। अभय के साथ इसमें मिथिला पारकर लीड रोल में हैं।

 

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com