Saturday - 2 November 2024 - 7:06 AM

हल्‍द्वानी हिंसा के बाद उत्‍तर प्रदेश में भी पुलिस हाई अलर्ट, मस्जिदों के बाहर बढ़ी मुस्‍तैदी

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ: उत्‍तराखंड के हल्‍द्वानी में गुरुवार रात हुई हिंसा के बाद उत्‍तर प्रदेश के जिलों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए गोरखपुर, लखनऊ, आगरा, कानपुर समेत अनेक जिलों में मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। वरिष्‍ठ पुलिस अफसरों को भी फील्‍ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। आगरा में 1000 संवेदनशील इलाके चिह्नित किए गए हैं जहां पुलिसकर्मी मुस्‍तैद खड़े हैं।

यूपी सरकार की तरफ से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वालों पर सख्‍त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस से कहा गया है कि वे इलाके के धर्मगुरुओं से संवाद और समन्‍वय बनाकर रखे। जरूरत के मुताबिक ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। अहम स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को बॉडी वॉर्न कैमरे पहनने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों में डीजीपी मुख्यालय से भी निगरानी की जा रही है।

बता दे कि गुरुवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बीच हिंसा भड़क गई. बनभूलपुरा में हुई इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 60 लोग घायल हुए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है. इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नैनीताल की डीएम ने कहा है कि ये अतिक्रमण मुहिम किसी विशेष इलाक़े को निशाना बना कर नहीं की गई.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com