Thursday - 28 September 2023 - 10:50 AM

7 फेरों के बाद दुल्हन के पिता ने रखी ऐसी शर्तें, दूल्हे के उड़े होश

जुबिली न्यूज डेस्क 

झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से शादी के दौरान अजीबोगरीब मामला सामने आया. यहां सात फेरों के बाद जब विदाई की रस्में निभाई जा रही थी तभी दुल्हन के पिता ने वर पक्ष के समक्ष तीन ऐसी शर्तें रख दीं जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए. दूल्हे ने अपने ससुर की शर्तों को मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया.

दूल्हा झांसी जिले के बरुआसागर थानान्तर्गत सिनौरा मोहल्ले में रहने वाला मानवेन्द्र सेन है. मानवेन्द्र की शादी झांसी के गुरसरांय में रहने वाली ज्योति के साथ तय हुई थी. शादी 6 जून को थी, जिसको लेकर मानवेन्द्र के घर में खुशियां मनाई जा रही थी, शादी बरुआसागर स्थित मैरिज हॉल में थी. जहां शादी की रस्में अदा हो रहीं थी. जयमाला और सात फेरे जैसी सभी रस्में धीरे-धीरे निभाई जा रही थी. अब समय आया विदाई का. विदाई को लेकर वर पक्ष तैयारी में लगा हुआ था, तभी अचानक दुल्हन ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें-

दुल्हन के मुंह बोले पिता ने दूल्हे के पिता के सामने तीन शर्तें रखी.

पहली शर्त

विदाई के बाद दूल्हा और दूल्हन के बीच किसी भी प्रकार शरीरिक संबंध नहीं बनेगा.

दूसरी शर्त

दूल्हन अपनी छोटी बहन को अपने साथ ससुराल ले जायेगी और उसकी बहन उसी के साथ रहेगी.

तीसरी शर्त

मुंह बोला पिता कभी भी किसी भी समय घर आ-जा सकता हैं, उन्हें कोई भी नहीं रोक सकता है.

दूल्हे ने शर्त मानने से किया इंकार तो दुल्हन ने…

बता दे कि जब यह तीनों शर्तें दूल्हे के पिता और दूल्हे ने सुनी तो उन्होंने इसे मानने से इनकार कर दिया. बस फिर क्या था इतना सुनते ही दुल्हन गुस्से में आ गई और डोली में बैठकर ससुराल जाने की बजाए अपने मुंह बोले पिता के घर गुरसरांय चली गई.

ये भी पढ़ें-इंटरनेशल रेफरी ने दिया बृजभूषण के खिलाफ बयान, गलत तरीके से छुआ

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com