Monday - 8 January 2024 - 9:51 PM

14 साल बाद शक्तिमान की होगी वापसी, जाने क्यों हुआ था बंद

महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाकर मशहूर हुए मुकेश खन्ना साल 23 जून को अपना 61 जन्मदिन माना रहे हैं। अभिनेता मुकेश खन्ना अपने दमदार किरदार से एक बार फिर से कमबैक कर सकते है।

90 के दशक में हर बच्चे को रविवार का इंतजार होता था क्योंकि उस दिन टीवी पर शक्तिमान सीरियल आता था। मुकेश खन्ना को फिल्मों से उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली जितनी उन्हें शक्तिमान से मिली थी। मुकेश खन्ना हर बच्चे के फेवरेट शक्तिमान को फिर से लाने की सोच रहे है।

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश ने बताया था कि हम शक्तिमान को वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया था, ”शक्तिमान की इतनी पॉपुलैरिटी है कि मुझे लगता है इसे फिर से लाना चाहिए। बच्चों में शक्तिमान को लेकर बहुत भूख है। मैं तीन साल से इस पर काम कर रहा हूं। मैं अब शक्तिमान को लेकर अच्छी स्थिति में पहुंच चुका हूं। बहुत जल्द ही यह सीरियल आने वाला है। अब असमंजस की बात यह है कि शक्तिमान कौन बनेगा।”

View this post on Instagram

गंगा और गंगा पुत्र| ##bollywood #actor #model #fashion #shaktimaan #instagram #instapic #momentoftheday #picoftheday #mondaymotivation #mondayblues #mondaymood

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on

इसके आगे उन्होंने कहा, ”सब सोचते हैं कि मुकेश खन्ना किसी को शक्तिमान बनाएगा, लेकिन मेरी प्रॉब्लम ये है कि मैं ना अक्षय को बना सकता और ना ही शाहरुख खान को क्योंकि इमेज बीच में क्लैश करती है। अगर कोई और शक्तिमान बनकर आएगा तो लोग उसे स्वीकार नहीं कर पाएंगे। इसके बाद मैंने अपना 10-12 किलो वजन घटाया और मेरा 15 साल पुराने शक्तिमान से मैच हुआ। मुझे लगा कि अब हो जाएगा क्योंकि वहां पर कंटेंट है। कहानी पर हम काम कर रहे और वह उसे जल्दी लाया जाएगा।”

पॉपुलरिटी के बावजूद मुकेश खन्ना के सीरियल शक्तिमान को जल्द ही बंद करना पड़ा था। इसके पीछे कई कारण थे। उस वक्त ऐसी कई खबरें आईं कि बच्चे शक्तिमान की तरह गोल-गोल घूमकर छत से गिरकर घायल हो गए। इससे शक्तिमान को लेकर काफी निगेटिविटी हो गई थी। दूसरी सबसे बड़ी वजह दूरदर्शन था।

सूत्रों के मुताबिक, मुकेश खन्ना दूरदर्शन पर शक्तिमान दिखाने के बदले 10 लाख देते थे। अचानक दूरदर्शन ने ये रकम बढ़ाकर 40 लाख कर दिया। उस वक्त विज्ञापनों का इतना प्रचलन नहीं था ऐसे में मुकेश खन्ना के लिए इतने पैसे देना काफी मुश्किल हो गया था। आखिरकार मुकेश खन्ना को ये सीरियल बंद करना पड़ गया। कहा तो ये भी जाता है कि मुकेश खन्ना राजनीति के शिकार हुए थे क्योंकि उनका ये शो उन दिनों पॉपुलरिटी के चरम पर था।

भारत में तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं की रोक पर हंगामा क्यों

मुकेश खन्ना ने चंद्रकांता, युग, ब्रह्मा, एहसास और मर्यादा जैसे सीरियल में अपने यूनिक किरदारों से सबके दिल को जीता था। कुछ सालों बाद वो स्क्रीन से गायब हो गए थे। जिसके बाद मुकेश खन्ना ने एक्टिंग स्कूल खोल लिया और बच्चों को एक्टिंग की ट्रेनिंग देने लगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com