Monday - 5 June 2023 - 1:30 AM

नवरात्रि पर युवाओं को सेक्स की ट्रेनिंग का विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल, मचा बवाल

जुबिली न्यूज डेस्क

महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नवरात्रि उत्सव के दौरान पुणे में एक सेक्स टेक्निक शिविर का आयोजन किया जाने वाला था। जिसको लेकर बवाल मच गया है। पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस युवक पर सोशल मीडिया पर विवादित विज्ञापन शेयर करने का आरोप लगा है।

बता दे कि इस विज्ञापन में कहा गया था कि नवरात्रि स्पेशल कैंप का आयोजन होने जा रहा है। यह 3 दिन और 2 रात का ‘सेक्स तंत्र’ कोर्स है जो सत्यम शिवम सुंदरम फाउंडेशन की ओर से पुणे में आयोजित किया जाएगा। विज्ञापन केमुताबिक, ऑर्गेनाइजेशन ने नवरात्रि त्योहार के मौके पर युवाओं की सेक्स ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया था। इसमें कहा गया था कि रेसिडेंशियल कैंप के लिए 15,000 रुपये फीस होगी। 1-3 अक्टूबर के बीच होने वाले इस स्पेशल कैंप में अलग-अलग सेक्स टेक्निक्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

प्रयागराज का रहने वाला है आरोपी

पुणे पुलिस ने संज्ञान लिया और विज्ञापन शेयर करने वाले व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की। आरोपी की पहचान रवि सिंह के तौर पर हुई है, जो यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, रवि सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर ऐसा विज्ञापन शेयर करने को लेकर मामला दर्द किया गया है जिस पर आपत्तिजनक तस्वीरें हैं।

ये भी पढ़ें-PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ऐसे मिली बधाईयां

कैंप को रद्द कर दिया गया

पुलिस की पूछताछ में रवि सिंह ने यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर शेयर करने की बात स्वीकार कर ली है। सिंह का कहना है कि उसने सत्यम शिवम सुंदरम फाउंडेशन की ओर से इसे साझा किया जो कि यूपी में रजिस्टर्ड है। रवि सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 292 और आईटी एक्ट के सेक्शन 67 के तहत केस दर्ज हुआ है। हालांकि, इस मामले की जांच पुणे पुलिस की साइबर यूनिट की ओर से की जाएगी। पुलिस का कहना है कि कैंप को रद्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें-क्या जम्म-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ होगा BJP का गठबंधन?

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com