Sunday - 7 January 2024 - 2:02 PM

आदित्या वर्मा का बड़ा फैसला : बीसीए को देंगे पूरा समर्थन

स्पेशल डेस्क

पटना। सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार क्रिकेट संघ के वर्तमान अध्यक्ष राकेश तिवारी को बिहार क्रिकेट के खोए हुए छवि को सुधारने के लिए हर हाल मे बिहार क्रिकेट के साथ साथ चलेगा।

पिछले दिनो मुंबई मे बीसीसीआई के नव नियुक्त पदाधिकारीयों के घोषणा एवं बैठक के दौरान बीसीसीआई के सचिव जय शाह के सामने मैने उनको भरोसा दिया कि अगर बिहार क्रिकेट के उत्थान के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष को जब भी जरूरत होगी सीएबी अपने तमाम 38 जिला क्रिकेट यूनिट के पदाधिकारीयों साथ साथ राकेश तिवारी को मदद करने के लिए खड़ा है।

यह भी पढ़ें …तो केवल आखिरी मैच के लिए उतरेंगे मैदान पर माही

इतना ही नहीं अगर राकेश तिवारी को इच्छा होगी तो सीएबी बिहार क्रिकेट एसोसिएशसन के साथ साथ कंधा मे कंधा मिला के बिहार क्रिकेट के खिलाडिय़ों के हित के लिए काम करने को तैयार है । सीएबी केवल यही चाहता है कि बिहार क्रिकेट टीम मे बाहरी खिलाडिय़ों को गलत तरीके से चयन नही हो तथा वगैर भेद भाव के हर खिलाडयि़ों को उनके काबीलियत के अनुसार मौका प्रदान किया जाए।

पिछले दिनों में जयपुर मे चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी के मैच खेलने के लिए जिस प्रकार टुरनामेंट के बीच मे 6 खिलाडिय़ों को बदल कर 6 अन्य खिलाडिय़ों को टीम मे चयन करा दिया गया वह अत्यंत हि शर्मनाक घटना थी। बीसीए अध्यक्ष के भरोसा दिलाने के बाद कि भविष्य मे ऐसा घटना नही होगा सीएबी ने बिहार क्रिकेट को दुबारा पटरी पे लाने के लिए बिहार क्रिकेट संघ के साथ खड़ा है।

यह भी पढ़ें : माहौल बिगाड़ने में सोशल मीडिया आग में घी की तरह

यह भी पढ़ें : साहब लगता है रिटायर हो गए..!

यह भी पढ़ें : आजम खान के आंसू या “इमोशनल अत्याचार” !

यह भी पढ़ें : काजल की कोठरी में पुलिस भी बेदाग नहीं

यह भी पढ़ें : व्हाट्सअप पर तीर चलने से नहीं मरते रावण

ये भी पढ़े : पटना में महामारी की आशंका, लेकिन निपटने की तैयारी नहीं

ये भी पढ़े : NRC का अल्पसंख्यकों या धर्म विशेष से लेनादेना नहीं

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com