छोटे पर्दें के शो ‘बिदाई’ से मशहूर ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट अभिनेत्री सारा खान इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं।
सारा इन दिनों एक्टर अंकित गेरा को डेट कर रही है। इतना ही नहीं दोनों की शादी की खबरें भी आ रही हैं, लेकिन जब सारा से इस रिश्तें के बारें में बात की तो उन्होंने चौकाने वाला जवाब दिया।
अभिनेत्री सारा इंटरव्यू में कहा कि, वो इस समय शादी के लिए तो नहीं तैयार हैं, लेकिन वो मदरहुड जरूर एक्सपीरियंस करना चाहती हैं। सारा ने कहा, जब आप यंग होते हैं तो प्यार आसानी से हो जाता है। लेकिन आज मैं प्यार को लेकर मैच्योर हो गई हूं।
https://www.instagram.com/p/Bu_GgNyhs_r/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading
सारा ने कहा, मैं और अंकित साथ में कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। इसलिए हम साथ में दिखेंगे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। शादी के बारे में तो पता नहीं, लेकिन हां मैं शादी से पहले मदरहुड का एक्सपीरियंस जरूर करना चाहूंगी।
सारा ने कहा, बच्चा होना बहुत जरूरी है। वो एक महिला को पूरा करता है। मैं एक बच्चा जरूर चाहूंगी मगर ये सब मेरे काम और फाइनेंसियल सिक्योरिटी पर निर्भर करेगा। जल्द ही मैं इसके लिए फैसला लूंगी क्योंकि मैं तैयार हूं। मैं बच्चा गोद लेने का ऑप्शन देख सकती हूं।
सारा खान एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ‘सपना बाबुल का … बिदाई’ के साथ की थी। इस सीरियल से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद 2010 में रियलिटी शो “बिग बॉस” में भी सारा कंटेस्टेंट के रूप में दिखीं।
लोकसभा चुनाव से पहले ‘बच्चा’ राहुल पर ‘छलकी’ ममता
हाल ही में सारा ने अपना नया म्यूजिक एल्बम ब्लैक हार्ट रिलीज किया था। स्लैश प्रोडक्शन के साथ मिलकर सारा खान ने खुद इसे प्रोड्यूस किया है। हालांकि फैंस को सारा का इतना बोल्ड अंदाज पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया।