Tuesday - 30 July 2024 - 5:07 PM

कंगना रनौत ने फिर किया आलिया भट्ट पर तीखा वार

kangana

बॉलीवुड में कैट फाइट एक आम बात हैं इन दिनों अभिनेत्री अलिया भट्ट और कंगना रनौत के बीच फिल्म मणिकर्णिका की रिलीज से समय से ये फाइट थमने का नाम नहीं ले रहा है।

कंगना रनौत आलिया पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं।  वही आलिया भट्ट कंगना के हर बयानों का शालीनता से जवाब दे रही हैं।  अब एक बार फिर कंगना रनौत ने आलिया पर हमला किया है।  कंगना ने आलिया की गली बॉय में की गई एक्टिंग पर रिएक्ट किया है।

2019 के बॉलीवुड लाइफ के ऑनलाइन पोल में बेस्ट एक्ट्रेस के सर्वे में कंगना रनौत ने आलिया भट्ट को हराया।  वोटिंग में कंगना पहले और आलिया दूसरे नंबर पर रहीं हैं।

इसके बाद कंगना ने कहा, ”मैं शर्मिंदा हूं. गली बॉय की परफॉर्मेंस में मुझे हराने जैसा क्या था।  फिर से वही मुंहफट लड़की का रोल…महिला सशक्तिकरण और अच्छे अभिनय के बारे में बॉलीवुड का विचार… मुझे इस शर्मिंदगी से दूर रखे।

मीडिया ने फिल्मी बच्चों को बहुत प्यार से लिया है।  उनके औसतन काम के लिए उन्हें पैंपर करना बंद करे, वरना कभी अच्छी एक्टिंग का स्केल नहीं उठेगा। ‘

आपको बतादें इस से पहले कंगना ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में आलिया-रणबीर को इस जनरेशन का युवा चेहरा बताए जाने की आलोचना की थी।

कंगना रनौत ने कहा था- ”उन्हें युवा कहने की क्या बात है।  रणबीर कपूर 37 साल के हैं. आलिया भट्ट सिर्फ 27 साल की हैं. 27 साल की उम्र में मेरी मां के तीन बच्चे थे. यह बिल्कुल अनुचित है।  बच्चे हैं कि डंब हैं। ”

दरअसल ये बगाबत फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी को बॉलीवुड का सपोर्ट ना मिलने से शुरू हुई।  इस बात का कंगना रनौत सबसे ज्यादा बुरा लग हैं।

UAE का ऐलान- भारत होगा अबू धाबी इंटरनेशनल बुक फेयर का गेस्ट ऑफ ऑनर

कंगना ने कहा था- ”आलिया ने मुझे राजी का ट्रेलर भेजा था और फिल्म को देखने की बात कही थी।  ट्रेलर देखने के बाद मैंने मेघना गुलजार और आलिया को फोन किया था।  लेकिन मेरी फिल्म के लिए किसी की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। ”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com