Thursday - 8 June 2023 - 11:48 AM

धर्म परिवर्तन के बाद धर्म-समाज लड़ रही हुमा कुरैशी

huma

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से मशहूर हुई अभिनेत्री हुमा कुरैशी के करियर को वेब सीरीज से स्पीड मिलने वाली है।  हुमा नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘लीला’ से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं।

वेब सीरीज ‘लीला’ की पहली झलक सामने आई है। इस सीरीज को इंडो कैनेडियन दीपा मेहता, शंकर रमन और पवन कुमार ने डायरेक्ट किया है।  दीपा मेहता को फायर, अर्थ और वाटर जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है।

वेब सीरीज की कहानी प्रयाग अकबर की बुक ‘लीला’ पर बेस्ड है।  बुक में ऐसी सिटी को दिखाया गया है जहां लोगों को धर्म और समुदाय आगे झुकने के लिए मजबूर किया जाता है।

इस सीरीज के 6 एपिसोड हैं. इसमें हुमा, शालिनी की भूमिका में नजर आएगी।  शालिनी की बेटी लीला खो जाती है. वेब सीरीज में शालिनी अपनी बेटी लीला को ढूंढ़ती है।

अपनी बेटी को ढूंढ़ते हुए शालिनी को बहुत मेहनत करनी पड़ती है. उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।  कहानी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं।  पोस्टर में हुमा कुरैशी मेरून कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं।  साथ ही हुमा ने गले में माला भी पहनी हुई है।  उनकी आंखों में पट्टी बंधी हुई है।

हुमा के लुक को बेहद पसंद किया जा रहा है।  टीजर वीडियो में हुमा कुरैशी को जबरदस्ती खींचते हुए भी दिखाया गया है । वीडियो के आखिरी में हुमा ‘जय आर्यवर्त’ कहती हैं।  वीडियो से साफ है कि सीरीज में हुमा का किरदार काफी टफ है।

कहानी की मुख्य किरदार शालिनी एक मुस्लिम लड़के से शादी कर लेती है, जिसे वहां क्राइम माना जाता है और शालिनी को इसे भुगतना पड़ता है पति और बेटी को खोकर।

रायबरेली में जिला पंचायत चुनाव में हिंसा, अदिति सिंह घायल

शालिनी के पति को मार दिया जाता है और उसकी बेटी लीला को पालने में से ही उठा लिया जाता है।  नेटफिलिक्स की वेब सीरीज शालिनी इस काटों से भरी जर्नी को दिखाती है।

 

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com