Wednesday - 10 January 2024 - 9:19 AM

एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने खोला अवैध खनन पर मोर्चा

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जानी मानी समाजसेविका और अधिवक्ता नूतन ठाकुर ने आगरा के खैरागढ़ तथा अन्य इलाकों में अवैध खनन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार की भूमिका की जांच की मांग की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी अपनी शिकायत में नूतन ने कहा कि आठ नवम्बर को खनन माफिया द्वारा ग्राम नगला सोन थाना खैरागढ़ में सिपाही सोनू चौधरी की हत्या कर दी गयी।

इससे पहले भी पिछले साल पांच जून को खैरागढ़ थाने में सिपाही संजीव कुमार को चम्बल माफियाओं ने गोली मार दी थी, जिस संबंध में एसआई प्रमोद कुमार ने 18 माफियाओं पर नामजद मुकदमा दर्ज किया था।

02 जुलाई 2019 को बबलू कुमार एसएसपी आगरा तैनात हुए और उनके एसएसपी रहते इस मुकदमे में 18 में से 15 आरोपियों के नाम विबेचना से निकाल दिये थे तथा 24 अक्टूबर 2019 को मात्र 3 नामजद आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र भेजा गया। यह आरोपपत्र भी विगत एक साल से सीओ खैरागढ़ आफिस में लंबित है।

नूतन के अनुसार इस मामले में सीओ खेरागढ़ प्रदीप कुमार ने बबलू कुमार को विवेचक के खिलाफ प्रारम्भिक जांच कराये जाने को पत्र भी भेजा लेकिन बबलू कुमार द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

एक अन्य प्रकरण में चम्बल के करीब 100 ट्रैक्टर लाडूखेड़ा चौकी क्षेत्र से निकालने को चौकी इंचार्ज शरद दीक्षित ने मना कर दिया तो एक सफेदपोश से उनका विवाद हुआ था, जिसके बाद बबलू कुमार ने उलटे शरद दीक्षित को ही उस चौकी से ट्रान्सफर कर ताज सुरक्षा में भेज दिया।

6 महीने पहले आईजी रेंज आगरा सतीश गनेश ने खेरागढ़ के 6 थानों में खनन होने पर कार्यवाही को कहा था किन्तु बबलू कुमार के स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

इन समस्त तथ्यों को अत्यंत गंभीर बताते हुए नूतन ने इन समस्त तथ्यों की उच्चस्तरीय जाँच करा कर कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com