Saturday - 6 January 2024 - 4:48 AM

कानपुर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर भिड़े ACP के गनर और ड्राइवर, जमकर मारपीट

जुबिली न्यूज डेस्क

कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर बवाल जारी है। फिल्म को अब तो यूपी में पुलिसवाले आपस में भिडऩे लगे हैं।

नया मामला कानपुर में सामने आया है, जहां एसीपी के गनर और ड्राइवर में विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई।

 

फिलहाल गनर और ड्राइवर पर कार्रवाई करते हुए दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

दरअसल, गोविन्द नगर सर्किल के एसीपी विकास पांडे के गनर नरेश सिंह और ड्राइवर स्वतंत्र यादव के बीच द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई।

इतना ही नहीं गनर नरेश सिंह ने ड्राइवर स्वतंत्र यादव के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज देने की स्वरूप नगर थाने में एफआईआर तक दर्ज करा दी है।

इस मामले में स्वरूप नगर के एसीपी ब्रज नारायण सिंह का कहना है कि एसीपी विकास पांडे 13 मार्च को ऑफिसर कॉलोनी में आये थे, बाहर उनकी गाड़ी में ड्राइवर और गनर मौजूद थे, गनर नरेश ने एफआईआर कराई है कि उसी दौरान ड्राइवर स्वतंत्र यादव ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की बुराई करने लगा, जिसका मैंने विरोध किया तो वह इतना नाराज हुआ कि मुझे मारने लगा।’

यह भी पढ़ें : विधान परिषद चुनाव में अपने पुराने M-Y फॉर्मूले पर लौटी सपा

यह भी पढ़ें : असम के सीएम ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को क्या चुनौती दी?

यह भी पढ़ें : डॉ. फाउची ने कहा-यूरोपीय देशों जैसी फिर तबाही मचा सकता है कोरोना, चौथी डोज…

एसीपी ब्रज नारायण सिंह के अनुसार, नरेश ने इसकी FIR कराई है, जिसकी जांच की जा रही है लेकिन झगड़ा दोनों के बीच हुआ था, जो ड्यूटी पर थे इसीलिए दोनों को लाइन हाजिर करके जांच की जा रही है।

गनर नरेश सिंह ने 323, 504 और 506 धारा में FIR दर्ज कराई है।

उल्लेखनीय है कि कश्मीरी पंडितों के पलायन पर The Kahsmir Files बनी है, जिसका एक तबका विरोध कर रहा है तो एक तबका खुल कर समर्थन कर रहा है।

यह भी पढ़ें : सीपीएम के सेमिनार में शामिल नहीं होंगे शशि थरूर, जानिए क्यों?

यह भी पढ़ें : महंगाई की मार : दूध, पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा

यह भी पढ़ें : राजनीतिक उठापटक के बीच इमरान खान की रैली की तैयारी

इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की ननिहाल भी कानपुर में हैं, जहां वह सोमवार को आए थे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने पहुंचे थे।

इस दौरान विवेक अग्निहोत्री ने कहा था, ‘मैंने फिल्म में असलियत उजागर करके आतंकवादियों के नाम पर धंधा करने वालों का धंधा बंद करवा दिया है इसलिए लोग परेशान हैं। मैं आतंकवादियों का बिजनेस बंद कर दिया है।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com