Thursday - 11 January 2024 - 6:18 PM

अशरफ गनी को मिले बहुमत को अब्दुल्ला देंगे चुनौती

न्यूज डेस्क

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी दोबारा इस पद पर काबिज होने के लिए तैयार है। रविवार को आए राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आया जिसमें गनी को बहुमत हासिल हो गया है।

अफगानिस्तान में आज चुनाव अधिकारियों ने प्रारंभिक चुनाव परिणामों के अनुसार घोषणा की है कि राष्ट्रपति चुनाव में अशरफ गनी को बहुमत हासिल हो गया है, लेकिन उनके स्पष्ट जीत के बावजूद, अत्याधिक कड़वाहट के साथ लड़े गए 28 सितंबर के चुनाव का नतीजा अंतिम नहीं माना जा सकता, जहां शीर्ष प्रतिद्वंद्वी मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने कहा है कि वह परिणामों को चुनौती देंगे।

28 सितंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में गनी को 50.64 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अब्दुल्ला को 39.52 मत मिले हैं।

चूंकि अभी अंतिम परिणाम घोषित नहीं हुआ है तो उम्मीदवारों के पास शिकायत करने का मौका है। उन्हें संभवत: एक हफ्ते के भीतर अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी। जैसे ही परिणाम घोषित हुआ उसके बाद अब्दुल्ला के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि वह इसे चुनौती देंगे।

जारी बयान में कहा गया है कि ”हम एक बार फिर हमारे लोगों, समर्थकों, चुनाव आयोग और हमारे अंतरराष्ट्रीय  सहयोगियों को स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारी टीम इस फर्जी चुनाव के नतीजों को तब तक स्वीकार नहीं करेगी जब तक कि हमारी तर्कसंगत मांगों को सुना नहीं जाता।

गौरतलब है कि प्रारंभिक परिणाम असल में 19 अक्टूबर को घोषित किए जाने थे लेकिन कई प्रत्याशियों, विशेषकर अब्दुल्ला द्वारा तकनीकी खामियों एवं धांधली के आरोप लगाए जाने के चलते बार-बार इनमें देरी हो रही थी।

वहीं चुनाव आयोग की प्रमुख हवा आलम नूरीस्तानी ने कहा, ”हमने ईमानदारी, वफादारी, जिम्मेदारी और भरोसे के साथ अपनी जिम्मेदारी पूरी की है। उन्होंने कहा, ” हमने प्रत्येक वोट का सम्मान किया है क्योंकि हम लोकतंत्र बने रहना चाहते हैं।”

यह भी पढ़ें : विमान में धरने पर क्यों बैठी प्रज्ञा

यह भी पढ़ें : दुनिया भर में आग से मरने वालों में हर पांचवां व्यक्ति भारतीय

यह भी पढ़ें : अखिलेश ने दी योगी को खुली चुनौती, कहा-सरकार में बैठे दंगाई

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com